CRPF HEAD CONSTABLE (MINISTERIAL) 686 Post
2016 सीआरपीफ हैड कॉन्सबटेबल (मिनिस्टेरेयल) 686 पद
सीआरपीएफ हैड कॉन्स्टेबल के पद पर ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ किए गए हैं। इच्छुक आवेदनकर्ता जो भारतीय नागरिक हो वह निम्न कैटेगरी अनुसार ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट www.crpfindia.comपर अप्लाई कर सकता है- पदों का विवरण -
Category Open Market Ex-Ser. Total
Genl 276 27 303
OBC 148 14 162
SC 82 08 90
ST 41+86* 04 45+ (86* backlog)
Total 547+86*=633 53 600+(86* backlog)=686
BACKLOG = 86*
वेतनमान -
Pay Bank Rs. 5200-20200 with Grade Pay Rs. 2400/-(Minimum pay in pay band is Rs. 7510/- p.m.)
योग्यता –
शैक्षणिक योग्यता – अभ्यर्थी को किसी राज्य या केन्द्रीय बॉर्ड द्वारा 12वीं या इसके समकक्ष उत्तीण होना चाहिए। टिप्पणी- 2 या 3 वर्षीय डिप्लोमा सर्टीफिकेट जो तकनीकी शिक्षा में कक्षा 10 के बाद किया हुआ हो वह इसके लिए मान्य नहीं होगा।
कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा-
अंग्रेजी में कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट या हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति परीक्षा।
आयु-
05-05-2016 को 18 से 25 वर्ष के मध्य। अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट देय।
परीक्षा शुल्क- सामान्य/ओबीसी पुरूष अभ्यर्थी हेतु 100 रूपये अन्य अभ्यर्थी हेतु कोई परीक्षा शुल्क नहीं है।