राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2017
राज्य सरकार द्वारा 5500 कांस्टेबलों की भर्ती की स्वीकृति के क्रम में राजस्थान प्लिचे अधीनस्थ सेवा नियम 1989 (यथा संसोधित) में निहित प्रावधानों के अंतर्गत राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला/यूनिट/बटालियनमें कांस्टेबल सामान्य,कांस्टेबल चालक एवं कांस्टेबल ऑपरेटर के लिए 5390 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते है यह आवेदन किसी भी ई-मित्र कीओस्क या जन सुविधा केंद्र पर भरे जा सकते है इन पदों में से 2 प्रतिशत पद (कुल 110 पद) अलग से भरे जायेंगे.भर्ती हेतु रिक्त स्थानों की गणना, योग्यता एवं पात्रता, भर्ती प्रक्रिया आदि का विवेरण निमंलिखित है-
आवेदन प्रक्रिया ----
1 आवेदक sso.rajasthan.gov.in पर अपनी SSO ID बनाये.
2 ई-मित्र कीओस्क पर रुपये 26/- सेवा शुल्क के रूप में देना होगा जिसकी रशीद ई-मित्र के द्वारा आवेदक को दी जाएगी.
3 केवल ऑनलाइन फॉर्म ही मान्य होंगे.
4 ई-मित्र पर सेवा शुल्क का भुगतान नकद रूप में ही किया जायेगा.
5 आवेदक आवेदन करते समय ई-मित्र पर सम्पूर्ण जानकारी सही सही उपलब्ध करवाए.
6 आवेदक अपना नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो एवं हस्ताक्षर ई- मित्र केंद्र पर ले जाये अन्यथा ई-मित्र केंद्र पर फोटो के रूपये 5/- अलग से देने होंगे.
7 आवेदक आरक्षण की स्तिथि व नियुक्ति प्रक्रिया के नियम एवं निर्देशों की जानकारी ले लें.
आवेदन-पत्र की तिथि सूचना --
आवेदन प्रारंभ दिनांक- 23-10-2017
आवेदन की अंतिम दिनांक -21-11-2017 रात्रि 12:00 बजे तक भरे जा सकते है.
आवेदन शुल्क सूचना---
1 सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए ---रूपये 400/-
2 अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए ---रूपये 350/-
(केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी हेतु)
3 अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए ---रूपये 400/-
लिखित परीक्षा प्रवेश-पत्र---
लिखित परीक्षा ऑनलाइन होगी एवं इसके लिए प्रवेश-पत्र भी ऑनलाइन ही जारी किये जायेंगे किसी भी प्रकार का डाक सुविधा द्वारा नहीं भेजे जायेंगे. प्रवेश-पत्र की सूचना आवेदक के द्वारा उपलब्ध करवाई गयी ई-मेल आई-डी एवं मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी.
भर्ती हेतु रिक्त पदों की सूचना---
जिला/यूनिट/बटालियन में रोस्टर पंजिका के अनुसार रिक्त पदों की सूचना निम्नानुसार है एवं पदों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन होने पर अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी.
पदों की संख्या जानने एवं अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे
0 comments:
Post a Comment