Sarkari Naukri 2020: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दसवीं पास युवा जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती मेरिट के आधार पर ही ली जाएगी। इंडियन पोस्टल ने हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2020 निर्धारित की गई है। हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्कल ने 634 पदों पर यह वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के जरिए हिमाचल प्रदेश ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण डाक सेवकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की अंतिम तिथि- 7 नवंबर 2020
Read More: 10वीं-12वीं पास बेरोजगारों को मिल रहा सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, न परीक्षा न इंटरव्यू
रिक्तियों का विवरण
ग्रामीण डाक सेवक (हिमाचल प्रदेश)- 634 पद
आयु सीमा:
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है।
Read More: डीआरडीओ ने विभिन्न पदों पर निकाली रिक्तियां, ऐसे करें अप्लाई
शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं (मैट्रिक-हाईस्कूल) पास होना जरूरी है। इसके साथ ही कैंडिडेट्स के10वीं क्लास में मैथ्स, स्थानीय भाषा और इंग्लिश सब्जेक्ट होना अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्यता संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
आवेदन शुल्क:
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस पुरूष वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिला वर्ग के कैंडिडेट्स को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होग।
चयन प्रक्रिया
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर उम्मीदवारों का चयन दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3kVtYni
0 comments:
Post a Comment