Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Punjab Police SI Answer Key 2021 : पंजाब पुलिस एसआई उत्तर कुंजी जारी, ऐसे करें डाउनलोड

पंजाब पुलिस एसआई उत्तर कुंजी 2021 (Punjab Police SI Answer Key 2021) : पंजाब पुलिस ने सब इंस्पेक्टर (Punjab Police SI) के पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी की है। उम्मीदवार अपने खाते में लॉगिन करके पंजाब पुलिस (punjab police) उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट (punjabpolice.gov.in) से डाउनलोड कर सकते हैं।


उम्मीदवार ऐसे दर्ज करवाए अपनी आपत्ति:—
पंजाब पुलिस एसआई उत्तर कुंजी (Answer Key) लिंक नीचे दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीधे पंजाब पुलिस सब इंस्पेक्टर उत्तर कुंजी (Punjab Police SI Answer Key 2021) डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से या ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर अनंतिम उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति, यदि कोई हो, कर सकते है। डाक, ईमेल, फोन कॉल या व्यक्तिगत रूप से किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

पंजाब पुलिस एसआई लॉगिन लिंक:—
https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/31526/71519/login.html


आपत्ति या प्रश्न के लिए दस्तावेज:—
अभ्यर्थी को प्रत्येक आपत्ति के लिए 50 रुपए देने होंगे। आपत्ति दर्ज कराने से पहले उम्मीदवार को सहायक दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है। आपत्ति या प्रश्न के लिए अधिकतम 3 सहायक दस्तावेज अपलोड किए जा सकते हैं। 400kb के अधिकतम आकार के सहायक दस्तावेज पीडीएफ / जेपीजी / जेपीईजी प्रारूप में होने चाहिए।

यह भी पढ़ें :— IDBI Executive Admit Card 2021 : आईडीबीआई कार्यकारी प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड


पंजाब पुलिस एसआई उत्तर कुंजी 2021 ऐसे करें डाउनलोड करें:—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं।
— होमपेज के दाईं ओर दिए गए 'रिक्रूटमेंट' लिंक पर क्लिक करें।
— एक नया पेज खुलेगा जहां आपको 'रिक्रूटमेंट टू द पोस्ट ऑफ सब-इंस्पेक्टर' पर क्लिक करना होगा और फिर 'ऑनलाइन आवेदन और संबंधित जानकारी के लिए लिंक' पर क्लिक करना होगा।
— इसके बाद 'लॉगिन टैब' पर क्लिक करें।
— फिर अपना 'आवेदन संख्या/लॉगिन आईडी' और 'पासवर्ड' दर्ज करें।
— लॉग इन करने के बाद सब इंस्पेक्टर टैब पर क्लिक करें।
— उसके बाद एडिट/व्यू बटन पर क्लिक करें और 'कैंडिडेट रिस्पांस' पर जाएं।
— अपने उत्तर और सही उत्तर के साथ प्रश्न पत्र की जाँच करें।
— अपनी क्वेरी बढ़ाने के लिए आपत्ति बटन पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :— Assam TET 2021 : असम टीईटी 2021 की अक्टूबर में होगी परीक्षा, ऐसे करें आवेदन


— आप अंतिम तिथि से पहले केवल आपत्ति टैब में आपत्ति उठा सकते हैं।
— आपत्ति उठाने के लिए कृपया "नई आपत्ति उठाने के लिए क्लिक करें" पर क्लिक करें।
— आप एक बार में 1 प्रश्न के लिए आपत्ति उठा सकते हैं।
— 1 से अधिक प्रश्नों के लिए आपत्ति उठाने के लिए कृपया "नई आपत्ति उठाने के लिए क्लिक करें" पर फिर से क्लिक करें।
— कृपया अपनी आपत्ति उठाने के लिए प्रत्येक प्रश्न की प्रश्न आईडी को नोट कर लें, जो प्रश्न पत्र के दाईं ओर उल्लिखित है।
— इसके बाद आपत्ति की प्रकृति का चयन करें।
— टिप्पणी के कॉलम में आपत्ति का कारण स्पष्ट रूप से दर्ज करें।

यह भी पढ़ें :— Teachers Recruitment 2021 : गेस्ट टीचर्स की बंपर वैकेंसी, 50,000 तक मिलेगा वेतन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/2Wt5D0A
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support