Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

REET : राजस्थान में 32000 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली। राजस्थान शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती का चार साल से चल रहा इंतजार सोमवार को खत्म होने जा रहा है। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2021 पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए थर्ड ग्रेड शिक्षकों के 32000 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 32 हजार पदों पर भर्ती होनी है। इसमें 31 हजार पद सामान्य शिक्षक और 1 हजार पद विशेष शिक्षक के हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जारी किए गए आवश्यक दिशानिर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़े लें।

9 फरवरी तक कर सकते है आवेदन
राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के लिए अभ्यर्थी 10 जनवरी से 9 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 32 हजार पदों में 31 हजार पद सामान्य शिक्षक और एक हजार विशेष शिक्षक के हैं। कुल पदों में लेवल वन के 15500 और लेवल टू के 16500 पद हैं। लेवल-टू में विषयवार भर्ती होगी।

टीएसपी और नॉन टीएसपी एरिया के अनुसार
— नॉन टीएसपी लेवल 1 सामान्य शिक्षा के लिए 11500 विशेष शिक्षा के लिए 440 कुल 11940
— टीएसपी लेवर 1 सामान्य शिक्षा के लिए 3500 विशेष शिक्षा के लिए 60 कुल 3560
— नॉन टीएसपी लेवन 2 सामान्य शिक्षा के लिए 13420 विशेष शिक्षा के लिए 445 कुल 13865
— टीएसपी लेवल 2 सामान्य शिक्षा के लिए 2580 विशेष शिक्षा के लिए 55 कुल 2635

वैकेंसी डिटेल
अंग्रेजी के लिए : 5308
हिंदी के लिए : 2425
संस्कृत के लिए 1226
सा अध्ययन के लिए : 3114
गणित के लिए : 3908
उर्दू के लिए : 327
पंजाबी के लिए : 181
सिंधी के लिए : 11

यह भी पढ़ें: NEET PG Counselling: इस तारीख से शुरू होगी नीट पीजी की काउंसलिंग, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर recruitment के विकल्प पर पर जाए।
— अब उम्मीदवार एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
— नए पेज पर मांगी गई सही सही जानकारी दर्ज करें।
— आवेदन प्रक्रिया के दौरान शुल्क का भी भुगतान किया जाएगा।
— आवेदन की पूरी प्रक्रिया होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग व राज्य के बाहर के अभ्यर्थी - 100 रुपए
ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) - 70 रुपए
सभी दिव्यांग एवं राजस्थान के एससी, एसटी, सहरिया वर्ग - 60 रुपए

यह भी पढ़ें: Bank Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा में 100 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3zJQac7
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support