Patna High Court Stenographer Recruitment 2022: अगर पास 12वीं पास है और सरकारी नौकरी तैयारी कर रहे है तो आपके लिए एक शानदर मौका है। पटना हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के खाली पदों पर भर्ती निकली है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने योग्य है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
129 पदों पर होगी भर्ती
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पटना हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर (ग्रुप-सी) के पदों पर भर्तियां निकाली है इस भर्ती के माध्यम से स्टेनोग्राफर के कुल 129 रिक्त पदों को भरा जाना है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 मार्च 2022 से शुरू की जा चुकी है। आवदेन से पूर्व उम्मीदवार संबंधित दिशानिर्देशों को ध्यान पर पढ़ लें।
ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं।
— होम पेज पर RECRUITMENTS पर क्लिक करें।
— इसके बाद स्टेनोग्राफर पोस्ट की लिंक पर जाएं।
— अब नए पेज पर उम्मीदवार लॉगइन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
— रजिस्ट्रेशन के बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
— इसके बाद अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
— आवेदन प्रक्रिया होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख ले।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए : 1000 रुपए
एससी, एसटी के लिए : 500 रुपए
नोट— आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल
कुल पदों संख्या : 129 पद
जनरल कैटेगरी के लिए : 55 सीट
बीसी के लिए : 15 सीट
ईडब्ल्यूएस के लिए 13 सीट
ईबीसी कैटेगरी के लिए : 23 सीट
एससी के लिए : 21 सीट
एसटी के लिए : 2 सीट
यह भी पढ़ें - PNB Recruitment 2022: बिना परीक्षा पंजाब नेशनल बैंक में भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन
योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा इंग्लिश शॉर्टहैंड और इंग्लिश टाइपिंग में सर्टिफिकेट अनिवार्य। कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स में कम से कम 6 माह का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है।
यह भी पढ़ें - Indian Navy Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए नौसेना में 1500 से ज्यादा नौकरियां, ऐसे करे आवेदन
उम सीमा
इन पदों के लिए 1 जनवरी 2022 के अनुसार उम्मीदार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। हालांकि रिजर्व कटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3pVrHgc
0 comments:
Post a Comment