RRB Group D Exam 2022 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ग्रुप डी 7वें सीपीसी मैट्रिक्स लेवल-1 परीक्षा तारीखों का इंतजार खत्म हो चुका है। बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के पहले फेज का शेड्यूल जारी कर दिया है। आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का पहला चरण 17 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक आयोजित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ पर परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार आरआरबी की रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
9 अगस्त को एक्टिव होगा एग्जाम सिटी और डेट चेक लिंक
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा शहर और तिथि की जानकारी 9 अगस्त को मिलेगी। सुबह 10 बजे सभी आरआरबी वेबसाइट्स पर एग्जाम सिटी व डेट चेक करने का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। इसके अलावा एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी 9 अगस्त सुबह 10 बजे से अपनी ट्रैवल अथॉरिटी भी डाउनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा के चार दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड
अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार.चार दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के आगे के चरणों का शेड्यूल बाद में सही समय पर जारी किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन कोविड-19 महामारी के बीच सरकार द्वारा समय समय पर जारी गाइडलांस के तहत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Agniveers Scheme: जम्मू में अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, joinindianarmy.nic.in पर करें आवेदन
1 करोड़ 15 लाख ने किया आवेदन
इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे विभाग 1.03 लाख रिक्तियों को भरा जाएगा। ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए लगभग 1 करोड़ 15 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। बोर्ड द्वारा परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जाएगी। फेज-1 रेलवे ग्रुप डी सीबीटी का आयोजन तीन आरआरसी पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे के एक ग्रुप के लिए देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा।
बायोमेट्रिक से मिलेगा एग्जाम हॉल में प्रवेश
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा पर आधिकारिक नोटिस में यह भी लिखा गया है कि आधार से जुड़े बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण परीक्षा केंद्र में परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपना मूल आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3SurHAt
0 comments:
Post a Comment