UP Police Bharti 2022 : पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने रेडियो शाखा के 2430 पदों पर चयन को लेकर भर्ती परीक्षा आयोजित का आयोजन करने जा रही है। इसके लिए कंपनियों और परीक्षा एजेंसियों से टेंडर आमंत्रित किए है। कंपनियों को 6 अक्टूबर 2022 को सुबह 10 बजे यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड में आकर अपनी निविदाएं पेश करनी होंगी। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के टेंडर नोटिस के मुताबिक असिस्टेंट ऑपरेटर, हेड ऑपरेटर व कर्मशाला कर्मचारी के 2430 पदों पर निकली भर्ती के लिए 5,39,841 युवाओं ने आवेदन किया है। अब भर्ती परीक्षा कराने वाली एजेंसी को इन उम्मीदवारों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करना होगा।
2430 पदों पर निकली है भर्ती
जारी अधिसूचना के अनुसार, इस परीक्षा के जरिए उप्र पुलिस रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी के 120 पदों, असिस्टेंट ऑपरेटर के 1374 पदों और हेड ऑपरेटर के 936 पदों पर भर्ती होगी।
पद का नाम - आवेदनों की संख्या
सहायक संचालक के लिए : 389711 आवेदन
हेड ऑपरेटर के लिए : 76516 आवेदन
वर्क शॉप हैंड के लिए : 73614 आवेदन
यह भी पढ़ें- Court Recruitment 2022: सिविल कोर्ट में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, चपरासी सहित विभिन्न पदों पर 7692 भर्ती
चयन प्रक्रिया
बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों का का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापतौर व शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। पीईटी में सफल पाए गए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट जारी होगी।
यह भी पढ़ें- BSF Recruitment 2022: हेड कांस्टेबल पदों पर बंपर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
एग्जाम पैटर्न
जारी अधिसूचना के अनुसार, 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। सामान्य हिन्दी, साइंस, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरूचि परीक्षा-तार्किक परीक्षा से 100-100 अंक के प्रश्न आएंगे। उम्मीदवार को परीक्षा के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3BNsoic
0 comments:
Post a Comment