कलेक्टर एवं डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट नुपाडा जॉब्स 2017- डाटा एनालिस्ट एवं अकाउंटेंट पोस्ट
कलेक्टर ऑफिस एवं डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट, डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट नुपाडा के द्वारा प्रकाशित रोजगार अधिसूचना के अंतगर्त योग्य अभियर्थियो के चयन अस्थायी तौर पर डाटा एनालिस्ट एवं अकाउंटेंट पद पर किया जाना है| योग्य अभियार्थी 21/09/2017 से पूर्व आवेदन कर सकते है|
विस्तृत विवरण निम्न प्रकार है|
पद का नाम - डाटा एनालिस्ट एवं अकाउंटेंट
कुल पदों की संख्या - 02 पद
आयु सीमा - अभियर्थियो की आयु 21 से 35 वर्ष होनी अनिवार्य है|
शैक्षणिक योग्यता - अभियर्थियो का किसी मान्य यूनिवर्सिटी से स्नातक व् सामान्य कंप्यूटर ज्ञान का धारक होना अनिवार्य है|
योग्य अभियर्थी अपना आवेदन स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट न्यू कलेक्टरेट बिल्डिंग ,नुपाडा पिन - 766105 को भेज सकते है|
0 comments:
Post a Comment