IIT गुवहाटी भर्ती 2017- जूनियर असिस्टेंट पद हेतु आवेदन करे|
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गुवहाटी के द्वारा प्रकाशित अधिसूचना के अंतगर्त योग्य अभियार्थियो का नियुक्तिकरण जूनियर असिस्टेंट रिक्त पदों पर किया जाना है| योग्य अभियार्थी 22/09/2017 के पूर्व आवेदन कर सकते है|
विस्तृत विवरण निम्न प्रकार है|
पद का नाम - जूनियर असिस्टेंट
- अनारक्षित - 11 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग - 07 पद
- अनुसूचित जाति व् जनजाति - 02 पद
आयु सीमा - अभियार्थियो की आयु आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तक अधिकतम 27 वर्ष होना अनिवार्य है|
शैक्षणिक योग्यता - अभियार्थियो का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है साथ ही कंप्यूटर ऑफिस एप्लीकेशन का ज्ञान भी आवयशक है|
चयन प्रक्रिया - अभियार्थियो का चयन इंटरव्यू व् कौशल परीक्षा के पर किया जाना है|
आवेदन शुल्क - अभियार्थियो के द्वारा 300 रु (सामान्य व् अन्य पिछड़ा वर्ग) व् 150 रु (अनुसूचित जाति व् जनजाति) के द्वारा ऑनलाइन भुगतान किया जाना है|
योग्य अभियार्थी ऑनलाइन www.iitg.ennet.in व् www.iitg.ac.in वेबसाइट पर जाकर 22/09/2017 के पूर्व आवेदन कर सकते है|
0 comments:
Post a Comment