Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Delhi High Court junior judicial assistant recruitment : 132 पदों के लिए निकली भर्ती

Delhi High Court junior judicial assistant recruitment : दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने Group C स्तर पर कनिष्ठ न्यायिक सहायक (junior judicial assistant) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 132 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी, 2020 को शुरू होगी और 11 मार्च (रात 10 बजे) तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार 11 मार्च (रात 11 बजे) तक आवेदन शुल्क अदा कर सकते हैं। इन पदों के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी जो वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा, अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट और साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

Delhi High Court junior judicial assistant recruitment : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए, जबकि ऊपरी आयु सीमा 27 साल रखी गई है। सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार के पास कम से स्नातक डिग्री होनी चाहिए और साथ ही कंप्यूटर पर प्रति मिनट 35 शब्द टाइप करने की स्पीड होनी चाहिए।

Delhi High Court junior judicial assistant recruitment : परीक्षा पैटर्न
प्रारंभिक परीक्षा तीन हिस्सों में बांटी जाएगी और इसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। अंग्रेजी भाषा और comprehension के 45 प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स और arithmetic ability के क्रमश: 45 और 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न का सही जवाब देने पर उम्मीदवार को एक अंक मिलेगा, जबकि गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काट लिया जाएगा। परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 60 अंक हासिल करने होंगे, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 54 अंक होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/320dcuz
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support