UKSSSC Recruitment 2020: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पशुपालन विभाग में कुल 149 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। विभाग ने पशुधन प्रसार अधिकारी के रिक्त 120 पदों, रेशम विभाग के अधिदर्शक/प्रदर्शक के 26 रिक्त पदों, और निरीक्षक (रेशम) के रिक्त तीन पदों अर्थात कुल 149 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 31 मार्च 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन लिंक सक्रीय होने की तिथि - 02 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख - 31 मार्च 2020
कुल पदों की सख्यां - 149
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों के लिए आयोग ने ओटीआर (वन टाइम रजिष्ट्रेशन) को अनिवार्य कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक ओटीआर प्रोफाइल नहीं भरे हैं उन्हें आवेदन फॉर्म भरने से पहले ओटीआर भरना अनिवार्य है। त्रुटिपूर्ण ओटीआर के कारण आवेदन निरस्त किए जा सकते हैं। आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://bit.ly/2Vx27zS पर जाएं। इसके बाद आयोग की वेबसाइट पर OTR लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। आगे की टैब में उम्मीदवारों को यूजर नेम बनाने के लिए वैध ई मेल आईडी और मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है। ओटीआर की सूचनाएं सेव करने के बाद अगे पेज पर जाएं। उम्मीदवार को हाल की तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन इमेज अपने पास रखना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद Apply वाले लिंक पर क्लिक करें। आवेदन में मांगी गई जानकारी भरकर शुल्क भुगतान करें और सबमिट कर दें ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/3ahNYdI
0 comments:
Post a Comment