OSSC Recruitment 2020 : ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (Odisha Staff Selection Commission) (ओएसएससी) (OSSC) ने सहायक वैज्ञानिक अधिकारी, स्टाफ नर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट, एक्स-रे और ईसीजी पदों के लिए एक बार फिर से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bit.ly/3iqi435 पर जाकर 8 अगस्त से 7 सितंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
OSSC Recruitment 2020 : रिक्ति विवरण
-कुल पद : 105
-सहायक वैज्ञानिक अधिकारी : 45 पद
-स्टाफ नर्स (केवल महिला उम्मीदवार) : 34 पद
-एएनएम (केवल महिला उम्मीदवार) : 5 पद
-फार्मासिस्ट : 18 पद
-एक्स-रे : 1 पद
-ईसीजी : 1 पद
OSSC Recruitment 2020 : शैक्षिक योग्यता
-सहायक वैज्ञानिक अधिकारी : उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ Science (MSc)/MTech/Master’s Degree in Psychology में मास्टर डिग्री हासिल कर रखी हो। आवेदक ने एचएससी परीक्षा एक भाषा के रूप में ओडिया के साथ पास कर रखी हो या ओडिया में एमई मानक के समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या अंतिम परीक्षा में भाषा विषय के रूप में ओडिया में उत्तीर्ण होना चाहिए या आवेदन करते वक्त शिक्षा विभाग, ओडिशा सरकार द्वारा आयोजित एमई स्कूल मानक में ओडिया में एक परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी हो।
-स्टाफ नर्स (केवल महिला उम्मीदवार) : जीएनएम या बीएससी के साथ 12 वीं विज्ञान
-एएनएम (केवल महिला उम्मीदवार) : विज्ञान और एएनएम के साथ 12 वीं
-फार्मासिस्ट : फार्मेसी या बी फार्म में डिप्लोमा के साथ 12 वीं विज्ञान
-एक्स-रे : 12 वीं उत्तीर्ण और मेडिकल विकिरण प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा (12th passed and Diploma in Medical Radiation Technology)
-ईसीजी : 12 वीं विज्ञान के साथ पास कर रखी हो और 2 साल का अनुभव
OSSC Recruitment 2020 : उम्र सीमा
-स्टाफ नर्स (केवल महिला उम्मीदवार), एएनएम (केवल महिला उम्मीदवार), फार्मासिस्ट, एक्स-रे और ईसीजी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए।
-सहायक वैज्ञानिक अधिकारी : इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए
OSSC Recruitment 2020 : ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bit.ly/3iqi435 पर लॉग इन कर 8 अगस्त से 7 सितंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/2PC1qRK
0 comments:
Post a Comment