Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Govt Jobs: IBPS में निकली 1557 पदों के लिए भर्तियां, आज ही करें अप्लाई

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आइबीपीएस) ने देशभर की विभिन्न बैंकों में क्लर्क के पदों के लिए 1557 भर्तियां निकाली हैं। यह वैकेंसी वर्ष 2021-22 के लिए निकाली गई हैं। क्लर्क के पदों पर योग्य आवेदकों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में करवाया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत कुल 11 बैंकों में भर्तियां की जाएंगी जिनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं। इन सभी पार्टिसिपेटिंग बैंकों में क्लर्क पद पर भर्ती पाने के लिए आवेदक 23 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

क्या है योग्यता
आइबीपीएस के क्लर्क पदों के लिए आवेदकों का भारतीय नागरिक होना जरूरी है। इसके साथ ही आयु सीमा भी तय की गई है जिसके अनुसार आवेदकों की उम्र 1 सितंबर 2020 को न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए। इसका मतलब यह है कि आवेदक का जन्म 2 सितंबर 1992 से पहले और 1 सितंबर 2000 के बाद न हुआ हो। एससी/एसटी कैटेगिरी के आवेदकों को आयु सीमा में 5 साल, ओबीसी कैटेगिरी (नॉन क्रीमी लेयर) के आवेदकों को 3 साल और पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के आवेदकों को 10 साल की छूट दी जाएगी। क्लर्क पद पर भर्ती के लिए जरूरी है कि आवेदकों के पास किसी भी मान्य यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हो। साथ ही जरूरी है कि आवेदकों को कंप्यूटर चलाना और उस पर काम करना भी आता हो। सभी आवेदक, क्लर्क पद के लिए आवेदन करने से पहले जरूरी योग्यताओं के बारे में आइबीपीएस की वेबसाइट से जानकारी जरूर ले लें।

यह हैं जरूरी तारीखें
आइबीपीएस में क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक आवेदक 23 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आवेदन फीस जमा करवाने की अंतिम तारीख भी 23 सितंबर 2020 ही है। प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर्स 17 नवंबर 2020 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्री-एग्जाम ट्रेनिंग का आयोजन 23 नवंबर 2020 से 28 नवंबर 2020 तक करवाया जाएगा। प्रीलिमिनरी परीक्षा के लिए कॉल लेटर्स 18 नवंबर 2020 को डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्रीलिमिनरी परीक्षा का आयोजन 5, 12 और 13 दिसंबर 2020 को करवाया जाएगा। इस परीक्षा का परिणाम 31 दिसंबर 2020 को आएगा। ऑनलाइन मेन्स एग्जाम के लिए कॉल लेटर्स 12 जनवरी 2021 को डाउनलोड किए जा सकेंगे। इस परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी 2021 को होगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रोवीजनल अलॉटमेंट 1 अप्रैल 2021 को दिया जाएगा।

कैसे होगा चयन
क्लर्क के पदों पर योग्य आवेदकों के चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा करवाई जाएगी। यह परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण में आवेदकों को ऑनलाइन प्रीलिमिनरी परीक्षा पास करनी होगी। इस परीक्षा को पास करने वाले आवेदकों को दूसरे चरण में ऑनलाइन मेन्स परीक्षा देनी होगी। प्रीलिमिनरी परीक्षा कुल 100 मार्क्स की होगी। इसमें 3 टेस्ट्स लिए जाएंगे जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज के 30 मार्क्स के 30 सवाल, न्यूमेरिकल एबिलिटी के 35 मार्क्स के 35 सवाल और रीजनिंग एबिलिटी के 35 मार्क्स के 35 सवाल पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 1 घंटे यानी 60 मिनट की होगी। वहीं, मेन्स परीक्षा में 4 टेस्ट्स लिए जाएंगे जिसमें जनरल/ फाइनेंशियल अवेयरनेस के 50 मार्क्स के 50 सवाल, जनरल इंग्लिश के 40 मार्क्स के 40 सवाल, रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड के 60 मार्क्स के 50 सवाल और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 50 मार्क्स के 50 सवाल पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 200 मार्क्स और 160 मिनट की अवधि की होगी।

कैसे करें अप्लाई
आइबीपीएस के क्लर्क पदों के लिए इच्छुक आवेदक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदकों को 850 रुपए की आवेदन फीस भी जमा करवानी होगी। हालांकि, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ ईएक्सएसएम कैटेगिरी के आवेदकों को 175 रुपए की आवेदन फीस भरनी होगी। सभी आवेदकों को यह फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आइएमपीएस, कैश काड्र्स या मोबाइल वॉलेट्स के जरिए ऑनलाइन ही जमा करवानी होगी। रजिस्ट्रेशन करते समय आवेदकों को अपनी फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, उल्टे हाथ के अंगूठे का इम्प्रेशन और एक हैंड रिटन डिक्लेरेशन अपलोड करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आवेदक आइबीपीएस की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3hLS3dP
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support