UPSC CDS Exam 2020 result : यूपीएससी संयुक्त रक्षा सेवा (II) 2019 परीक्षा रिजल्ट (UPSC Combined Defence Services (II) 2019 exam result) घोषित कर दिया गया है। संघ लोग सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (UPSC) द्वारा सितंबर 2019 में आयोजित परीक्षा और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (Services Selection Boards) (SSB) द्वारा आयोजित इंटरव्यू के बाद 196 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
UPSC Combined Defence Services : इन्होंने किया टॉप
-भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में ट्रेनिंग के लिए सुरेश चंद्र ने परीक्षा को टॉप किया है
-भारतीय नौसेना अकादमी (Indian Naval Academy) में ट्रेनिंग के लिए शौर्य अहलावत ने परीक्षा को टॉप किया है
-वायु सेना अकादमी (Air Force Academy) में ट्रेनिंग के लिए परवेश कुमार ने परीक्षा को टॉप किया है
यूपीएससी ने कहा है कि उम्मीदवारों की आयु और शैक्षिक योग्यता का सत्यापन अभी भी प्रक्रिया में है। आयोग ने अपने नोटिस में आगे कहा है कि उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे प्रमाण पत्रों को मूल रूप से, उनके द्वारा दावा की गई जन्मतिथि/शैक्षिक योग्यता आदि के समर्थन में, फोटोस्टेट के साथ सेना मुख्यालय/नौसेना मुख्यालय/वायु सेना को अपनी पहली पसंद के अनुसार सत्यापित करें।
UPSC CDS Exam 2020 : जरूरी तारीखें
-सीडीएस (II) 2020 परीक्षा (CDS (II) 2020 exam) 08 नवंबर को आयोजित होगी, जबकि सीडीएस (I) 2020 परीक्षा (CDS (I) 2020 exam) फरवरी में आयोजित हुई थी।
-यूपीएससी ने सीडीएस (I) और सीडीएस (II) 2021 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है।
-सीडीएस (I) परीक्षा (CDS (I) exam) नोटिस 28 अक्टूबर को जारी होगा और परीक्षा 7 फरवरी, 2021 को होगी।
-सीडीएस (II) परीक्षा के लिए नोटिस 4 अगस्त, 2021 को जारी होगा।
-परीक्षा 14 नवंबर, 2021 को होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/2EYr94M
0 comments:
Post a Comment