SSC JE Admit Card 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2019 (Paper-1) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग ने मध्य प्रदेश रीजन और नॉर्थ वेस्टर्न रीजन के एडमिट कार्ड पूर्व में ही जारी कर दिए थे। जिन रीजन के लिए एसएससी जेई पेपर 1 एडिमट कार्ड जारी नहीं किए गए, उनमें सदर्न रीजन, नॉर्दर्न रीजन, केरल कर्नाटक रीजन, सेंट्रल रीजन, वेस्टर्न रीजन, ईस्टर्न रीजन और नॉर्थ-ईस्टर्न रीजन शामिल हैं। जिन रीजन के लिए एसएसजी जेई एडमिट कार्ड 2019 जारी किये जा चुके हैं, उन रीजन में जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 पेपर 1 के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड एसएससी के अपने सम्बन्धित रीजन की वेबसाइट पर विजिट करके डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 पेपर 1 का आयोजन 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक किया जाना है। वहीं, बिहार में चुनावों के मद्देनजर राज्य के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर 2020 को किया जाना है।
इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 के लिए एप्लीकेशन स्टेटस लिंक भी जारी जा रहा है। विभिन्न रीजन में जेई 2019 परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन स्टेटस एसएससी की रीजनल साइट पर जाकर देख सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार उपर दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी अपना अप्लीकेशन स्टेटस देख सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3o4WULq
0 comments:
Post a Comment