UPHESC Assistant Professor Recruitment 2021: प्रदेश के महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुल 2003 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 25 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट शुरू हुई है। कुल 47 विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। विषयवार रिक्तियों का विवरण और अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू हो गई है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च 2021 है। इन पदों पर लिखित परीक्षा 26 मई से शुरू होकर विभिन्न चरणों में आयोजित होगी।
उच्च शिक्षा ऩिदेशालय ने 30 सितम्बर 2020 को असिस्टेंट प्रोफेसर के 2016 पदों का अधियाचन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भेजा था। लेकिन निदेशालय ने इन पदों पर क्षैतिज आरक्षण का निर्धारण नहीं किया था। आयोग ने रिक्त पदों को वापस उच्च शिक्षा निदेशालय भेजते हुए पदों के क्षैतिज आरक्षण का निर्धारण करने का अनुरोध किया था। निदेशालय से 3 फरवरी को फाइल आयोग को प्राप्त हुई थी। जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसरों के 14 पद कम हो गए थे। युवाओं को इस भर्ती का लंबे समय से इंतजार था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3pWFCjj
0 comments:
Post a Comment