Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Govt Jobs 2021: एक्स सर्विसमैन के लिए 2 हजार पदों पर निकली सीधी भर्ती, जानिए आवेदन सहित पूरी डिटेल्स

Govt Jobs 2021: भारतीय सेना से सेवानिवृत हो चुके पूर्व सैनिकों के लिए अच्छी खबर है। एक्स सर्विसमैन कोटे के अंतर्गत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, (CISF) में रिक्तियां निकली हैं। यह भर्ती सीआईएसएफ में एसआई, एएसआई, हवलदार और कांस्टेबल के पदों पर की जाएंगी। कुल 2000 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार नियत तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन ईमेल के जरिए किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021 निर्धारित की गई है।

अभ्यर्थी को सीआईएसएफ में दो साल के कॉन्ट्रेक्ट पर विभिन्न यूनिट्स में तैनात किया जाएगा। आवेदन करते समय अभ्यर्थी को अपनी पसंद की तीन यूनिट्स के नाम देने हैं। भर्ती के लिए पात्रता और उससे संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें।

Click Here For Official Notification

रिक्तियों का विवरण -
कुल पद- 2000
एसआई- 63
एएसआई- 187
हेड कांस्टेबल- 424
कांस्टेबल- 1326

Read More: टीचर्स के 534 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, जानिए आवेदन सहित पूरी डिटेल्स

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
सीआईएसएफ में विज्ञापित इन पदों के लिए आवेदन करते वक्त उम्मीदवार को सुनिश्चित करना होगा की वह किस पद के लिए आवेदन कर रहा है। अभ्यर्थी उन्हीं पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके समकक्ष या उससे ऊंचे पदों पर रहते हुए सेना से सेवानिवृत हुए हैं। आवेदक की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Read More: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन जल्द होंगे शुरू

वेतनमान
एसआई - 40000
एएसआई- 35000
हेड कांस्टेबल- 30000
कांस्टेबल- 25000

शारीरिक दक्षता
उम्मीदवार की लंबाई 170 सेंटीमीटर, सीना पांच सेमी फुलाव के साथ 80-85 सेंटीमीटर होना चाहिए। किसी भी सरकारी डॉक्टर से बना मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट पेश करना होगा।

Read More: भारतीय नौसेना में नाविक के पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास जल्द करें अप्लाई

-गढ़वाल, कुमायूं हिमाचल प्रदेश, गोरखा, डोगरा, मराठा, कश्मीर घाटी, लेह एवं लद्दाख, जैसे पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों की लंबाई 165 सेंटीमीटर न्यूनतम होनी चाहिए।

-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों की लंबाई 162.5 सेंटीमीटर, सीना बिना फुलाए 77 और फुलाने पर 82 सेंटीमीटर होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थी को निर्धारित आवेदन फॉर्म को भरने के बाद उसकी स्कैन कॉपी को आवश्चयक दस्तावेजों के साथ ईमेल करना है। ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में “APPLICATION FOR ENGAGEMENT OF ExARMY PERSONNEL ON CONTRACTUAL BASIS IN CISF' अवश्य लिखें।

Read More: शिक्षक के 1894 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी से होगी शुरू, जानिए पूरी डिटेल्स

आवश्यक दस्तावेज
पेंशन पेमेंट ऑडर
जन्म प्रमाण पत्र
सर्विस /डिस्चार्ज सर्टिफिकेट
शैक्षिक प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट

Read More: पोस्ट ग्रेजुएट असिस्टेंट के 2098 पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें अप्लाई

यहां करें ईमेल
एटीटीपी अनपरा/ओबरा/सीधी – iges@cisf.gov.in
एसईएफएल बिलासपुर - igcs@cisf.gov.in
ओएनजीसी नाजिरा- ignes@cisf.gov.in
एचटीटीपी कासिमपुर/उंचाहार- 781092E-Mail – igns@cisf.gov.in
नाल्को अंगुल/एफएसटीपीपी फरक्का/जीआरएसईएल कोलकाता- igses@cisf.gov.in
एनएलसी नेवेली/आरटीपीएस रायचूर- igss@cisf.gov.in
यूटीपीएस उकाई - igws@cisf.gov.in



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3b5bVal
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support