India Post GDS Recruitment 2021: दसवीं पास सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। वर्तमान में ज्यादातर नौकरियां प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए ही प्राप्त की जा सकती है। लेकिन आज हम आपको ऐसी जॉब्स के बारे में बता रहे हैं, जो बिना लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के मिलेगी। भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती डाक विभाग ने छत्तीसगढ़ और केरल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के कुल 2558 पर निकाली है। आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 8 मार्च 2021 से शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती पोर्टल, appost.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है।
Click Here For More Information
केरल और छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (हाई स्कूल/सेकेंड्री/माध्यमिक) कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को आवेदन के राज्य और जिले की स्थानीय भाषा को एक विषय के तौर पर हाई स्कूल में पढ़ा होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु विज्ञापन जारी किये जाने की तिथि को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऐसे करें अप्लाई
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी प्रोसेस पूरी कर सकते हैं। डाक विभाग के जीडीएस भर्ती पोर्टल पर जारी अपडेट के अनुसार आवेदन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी – पंजीकरण, आवेदन शुल्क का भुगतान और आवेदन सबमिट करना। उम्मीदवारों भर्ती पोर्टल पर विजिट करने के बाद सबसे पहले रिजस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके सम्बन्धित पेज पर जाना होगा और फिर मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करके उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन स्टेप पूरा कर पाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा। शुल्क के भुगतान के बाद उम्मीदवार अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन सबमिशन पेज पर जा सकते हैं और मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करके उम्मीदवार अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/2OC5ALY
0 comments:
Post a Comment