Sarkari Naukri 2021: सरकारी नौकरी (govt job)की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए संस्कृति मंत्रालय में एक सुनहरा मौका मिल रहा है। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (indira gandhi national centre for arts) ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट, असिस्टेंट और हेल्पर के कुल 14 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। जो उम्मीदवार एस पद को पाने के इच्छुक है वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://bit.ly/3t0Uqz1 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तीथि- आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मई 2021 है।
click here for official notification
पद विवरण
1. Project Assistant - 4
2. Assistant - 5
3. Helper - 5
जानें योग्यता मानदंड
प्रोजेक्ट असिस्टेंट (4 पद) – के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में मास्टर्स डिग्री के साथ-साथ आईजीएनसीए से पीजीडीपीसी कोर्स या आर्ट कंजर्वेशन /म्यूजियोलॉजी / हिस्ट्री ऑफ आर्ट में मास्टर्स डिग्री के साथ-साथ एक वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।
आयु सीमा 1 अप्रैल 2021 को 52 वर्ष।
कैसे करें आवेदन
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले आईजीएनसीए की वेबसाइट ignca.gov.in पर जाएं होम पेज पर बने कैरियर सेक्शन पर क्लक करें। जहां सम्बन्धित भर्ती विज्ञापन का लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती विज्ञापन में ही दिया गया है। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को अटैच करते हुए 3 मई 2021 तक इस ईमेल आईडी पर मेल करें -conservationdivisionignca@gmail.com
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3nv6WWj
0 comments:
Post a Comment