Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

NHM Maharashtra Recruitment 2021: स्टाफ नर्स और डीईओ सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

NHM Maharashtra Recruitment 2021: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत महाराष्ट्र सरकार ने स्टाफ नर्स, डीईओ, वार्ड ब्वॉय, फिजिशियन, एनेस्थेटिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन, अस्पताल प्रबंधक, एक्स-रे टेक्निशियन सहित अन्य पांच सौ से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। चयनित उम्मीदवारों को महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में नियुक्त किया जाएगा। एचएचएम महाराष्ट्र रिक्रूटमेंट 2021 के तहत रत्नागिरी और पालघर में 500 से अधिक खाली पदों को भरे जाने हैं। इन पदों के लिए महाराष्ट्र सरकार एनएचएम विभाग ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।

Read More: Sail Recruitment 2021 Jobs: सेल में निकली मेडिकल ऑफिसर और स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

इन पदों से संबंधित योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन क तिथि व अन्य जानकारी के लिए आवेदक एनएचएम महाराष्ट्र की आधिकारी वेबसाइट https://arogya.maharashtra.gov.in/www.mahaarogya.gov.in/http://zppalghar.gov.in/पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

चिकित्सक - एमडी चिकित्सा

एनेस्थेटिस्ट - एनेस्थीसिया में डिग्री या डिप्लोमा

एमओ - एमबीबीएस

आयुष एमओ - बीएएमएस या बीयूएमएस

अस्पताल प्रबंधक - एमपीएच/ एमएचए/एमबीए के साथ स्नातक अस्पताल प्रशासन के क्षेत्र में 1 वर्ष का अनुभव।

एक्स-रे और ईसीजी टेक्निशियन - भौतिकी/रसायन विज्ञान/जीव विज्ञान के साथ बीएससी

फार्मासिस्ट - डि फार्मा और बी फार्मा

स्टोर अधिकारी - स्टोर अधिकारी के रूप में 1 वर्ष के अनुभव के साथ किसी भी ग्रैजुएट।

डीईओ - किसी भी विषय में ग्रैजुएट के साथ 30 शब्द मराठी, 40 शब्द इंगलिश टाइपिंग की स्पीड ।

वार्ड बॉय - 10 वीं पास

Read More: IDBI Bank Recruitment 2021: आईडीबीआई ने सीडीओ सहित सहित अन्य पदों पर निकाली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

कैसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवादों को एनएचएम महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट https://bit.ly/3xjBhf8 या www.mahaarogya.gov.in./http://zppalghar.gov.in/ पर जाकर बताए गए लिंक पर आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन पत्र भेजने के लिए लॉगिन करने के बाद जरूरी जानकारी और दस्तावेज भी अपलोड करना जरूरी है। ध्यान रखें आवेदन पत्र तय प्रारूप में ही भेजें। पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन भेज सकते हैं।

Read More: Gujarat GDS 2021 Results declared: गुजरात पोस्टल जीडीएस रिजल्ट जारी, यहा से करें चेक

WEb Title: NHM Maharashtra Recruitment 2021



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3aw4pG3
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support