India Post GDS Recruitment 2021: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भारतीय डाक ( India Post ) में रोजगार का सुनहरा मौका है। भारतीय डाक ने बिहार सर्कल में 1940 और महाराष्ट्र सर्कल में 2,428 ग्रामीण डाक सेवकों के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने के लिए अब तीन दिन शेष बचे हैं। इन पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रखें आवेदन की आखिरी तारीख 26 मई 2021 है। उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://bit.ly/34ajGss पर क्लिक करके भी इन पदों (India Post GDS Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
India Post GDS Recruitment 2021: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अनिवार्य या ऐच्छिक विषय के रूप में अंग्रेजी, गणित और भाषा का अध्ययन किया हुआ होना चाहिएं स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य है। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन एक ऑटोमेटेड जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार को सबसे पहले इंडिया पोस्ट ( India Post ) की आधिकारिक वेबसाइट @appost.in पर जाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने के बाद यूनिक रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर मिलेगा। इसके बाद शुल्क भुगतान यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष ट्रांस-मैन को शुल्क भुगतान करना होगा। ऑफलाइन भुगतान किसी भी प्रधान डाकघर में किया जा सकता है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें। फिर आवेदन भरें, दस्तावेज अपलोड करें और पोस्ट अपलोड करें। इसके बाद फॉर्म को दोबारा क्रॉसचेक करके और प्रिंट आउट लेकर रख लें।
India Post GDS Recruitment 2021
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि 27 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2021
पदों का विवरण
जीडीएस पदों की कुल संख्या - 4368
बिहार सर्कल में जीडीएस के लिए खाली पद - 1940
महाराष्ट्र सर्कल में जीडीएस के लिए खाली पद - 2,428
Web Title: iIndia Post GDS Recruitment 2021 For 4368 GDS Posts
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3fbPBPC
0 comments:
Post a Comment