PSTCL Recruitment 2021 Notifications: सरकारी नौकरी ( Government Jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSTCL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आर्किटेक्ट, असिस्टेंट लाइनमैन (ALM) और असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट (ASSA) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। PSTCL Recruitment 2021 के तहत संगठन में 501 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवार 11 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती 2021 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदंड और अन्य जानकारी पीएसटीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट pstcl.org.पर जाकर हासिल कर सकते हैं।
PSTCL Recruitment 2021 Notifications
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 20 मई 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जून 2021
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या 501
सहायक लाइनमैन - 350
असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट ( एएसएसए ) – 150
आर्किटेक्ट के लिए पदों की संख्या - 01
चयन - ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर होगा।
PSTCL Recruitment 2021 : शैक्षिक योग्यता
आर्किटेक्ट - आर्किटेक्चर में डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा या इसके समकक्ष 5 साल का अनुभव।
असिस्टेंट लाइनमैन - मैट्रिक या समकक्ष स्तर का पंजाबी पास और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन ट्रेड में पूर्णकालिक नियमित आईटीआई कोर्स का डिग्री।
असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट ( एएसएसए ) - मैट्रिक या इसके समकक्ष स्तर का पंजाबी पास और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन ट्रेड में पूर्णकालिक नियमित आईटीआई।
आयु सीमा
आर्किटेक्ट के लिए 20 से 37 वर्ष। एएलएम और असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट (एएसएसए) पद के लिए 18 से 37 वर्ष।
PSTCL Recruitment 2021: आवेदन कैसे करें?
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए पीएसटीसीएल ( PSTCL ) की आधिकारिक वेबसाइट pstcl.org पर 20 मई से 11 जून 2021 के बीच आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार सबसे पहले पीएसटीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर संबंधित लिंक को क्लिक करें। जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें। साथ ही उम्मीदवार सिस्टम जनरेटेड एप्लिकेशन सीरियल नंबर के साथ पंजीकृत ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अपने पास रख लेंं। साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का विवरण कंपनी वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
Web Title: PSTCL Recruitment 2021 Notifications - Vacancies for ALM, Architect & ASSA Posts
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3u4N7qk
0 comments:
Post a Comment