Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Police Recruitment 2022: पुलिस विभाग में 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

Police Recruitment 2022: पुलिस विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) ने सिविल पुलिस कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती से 5000 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.ksp.gov.in पर विजिट करना होगा। इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय की गई है।

5050 पदों पर होगी भर्ती
जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती से 5050 खाली पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवश्यक दिशा निर्देशन ध्यान से जरूर पढ़ लें। उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://bit.ly/3rv8p2d के माध्यम से भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Air India Recruitment 2022: एयर इंडिया में 596 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन



वैकेंसी डिटेल
कुल पदों की संख्या : 5050 पद
हैदराबाद कर्नाटक क्षेत्र (सिविल पुलिस कांस्टेबल) : 432 पद
गैर-हैदराबाद कर्नाटक क्षेत्र (सिविल पुलिस कांस्टेबल) : 1068 पद
सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल : 3550 पद
हैदराबाद कर्नाटक क्षेत्र : 432 पद
गैर हैदराबाद कर्नाटक क्षेत्र : 1068 पद


जिला आधारित रिक्ति ब्रेक अप
बेंगलुरु अर्बन : 593 पद
रेलवे, बेंगलुरु : 35 पद
कलबुर्गी अर्बन : 20 पद
कलबुर्गी जिला : 10 पद
बीदर : 79 पद
यादगीर : 25 पद
बल्लारी/विद्यानगर : 107 पद
रायचूर : 63 पद
कोप्पल : 38 पद
मैसूर अर्बन : 25 पद
मंगलुरु अर्बन : 50 पद
हुबली धारवाड़ अर्बन : 45 पद
बेलगावी अर्बन : 75 पद
बेंगलुरु जिला : 60 पद
तुमकुरु : 45 पद
रामनगर : 30 पद
मैसूर : 40 पद
हसन : 30 पद
मांड्या : 30 पद
शिवमोग्गा : 25 पद
दक्षिण कन्नड़, मंगलुरु : 45 पद
बेलागवी : 30 पद

यह भी पढ़ें- Staff Nurse Recruitment 2022 : स्‍टाफ नर्स के 1,729 पदों पर होगी भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल


योग्यता मानदंड

जारी अधिसूचना के अनुसार उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा
उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षिण के तहत नियमों में छूट दी जएगी।

चयन मानदंड
इन पदों लिए उम्मीदवारों का चयन तीन प्रकार से किया जाएगा। पहला— लिखित परीक्षा, दूसरा— एंड्योरेंस टेस्ट और तीसरा व अंतिम फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3jOLkD2
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support