PSPCL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयार कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर आया है। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने सहायक लाइनमैन के लिए बंपर वैकेंनी निकाली है। पीएसपीसीएल हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी है। पीएसपीसीएल इस भर्ती के जरिए कुल 1690 खाली पद भरने जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन दिनों के लिए आवेदन कर सकते है। हालांकि पदों की संख्या को पॉवर कॉर्पोरेशन बढ़ा या घटा सकता है। पात्रता मानदंड, वेतनमान, चयन मानदंड और अन्य नियम और शर्तों के साथ विस्तृत विज्ञापन 30 अप्रैल 2022 के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
1690 पदों पर होगी भर्ती
पावर कॉर्पोरेशन द्वारा कुल 1690 रिक्तियों की घोषणा की गई है। पिछली भर्ती के अनुसार, आईटीआई प्रमाण पत्र रखने वाले और 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे। पीएसपीसीएल एएलएम भर्ती 2022 के लिए अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। पंजीकरण की तिथियां विस्तृत अधिसूचना में अधिसूचित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022: 8वीं पास के लिए पुलिस विभाग में नौकरी, जल्दी करें आवेदन
वैकेसी डिटेल
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए 1690 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
वेतनमान
इन पदों पर चयन हुए उम्मीदवार को 6400-20200 + 3400 ग्रेड पे दिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार वायरमैन/इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के ट्रेड में आईटीआई या अप्रेंटिसशिप होना चाहिए।
आयु सीमा
उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 37 साल होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- SBI SO Recruitment 2022: सीनियर एग्जीक्यूटिव, मैनेजर और अन्य पदों भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल
ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर जाएं।
— होमपेज पर 'करियर आप्शन पर क्लिक करें।
— इसके बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
— अब नए पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें
— इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
— दर्ज की गई जानकारी की जांच कर 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका प्रिंट आउट ले लें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3LbaFU1
0 comments:
Post a Comment