Haryana Police Recruitment 2022: पुलिस मे भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छा मौका आया है। हरियाणा पुलिस अस्थायी कांस्टेबल ऑफ बैंड स्टाफ पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती के इच्छुक और योग्य पुरुष उम्मीदवार haryanapolice.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल आवेदन फॉर्म 20 दिसंबर 2022 तक उपलब्ध है। उम्मीदवार हरियाणा पुलिस के बारे में विवरण जैसे रिक्तियों, चयन मानदंड और अन्य विवरण नीचे देख सकते हैं।
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 20 दिसंबर, 2022
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल रिक्ति विवरण
ब्रास बैंड - कांस्टेबल (पुरुष) के 11 पद
जनरल : 5 पद
अनुसूचित जाति : 2 पद
बीसीए : 1 पद
बीसीबी : 1 पद
ईडब्ल्यूएस : 1 पद
ईएसएम जनरल : 1 पद
पाइप बैंड - कांस्टेबल (पुरुष) के 11 पद
जनरल : 5 पद
अनुसूचित जाति : 2 पद
बीसीए : 1 पद
बीसीबी : 1 पद
ईडब्ल्यूएस- : पद
ईएसएम जनरल : 1 पद
यह भी पढ़ें- MNIT Jaipur : सहायक प्रोफेसर सहित फैकल्टी के विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल वेतन
चयन होने के बाद उम्मीदवार को 21700-69100 रुपए -लेवल-3 प्रति माह दिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 या इसके समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए जो सभी श्रेणियों के लिए लागू होगा। एक विषय या उच्च शिक्षा के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक।
आयु सीमा
जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदक 18 से 25 वर्ष होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- BPSC Head Teacher 2022: 40506 हेड टीचर की भर्ती परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को होंगे एग्जाम
शारीरिक योग्यता
कद
सामान्य - 170 सेमी
रिजर्व कैटेगरी - 168 सेमी
सीना
सामान्य - 83 सेमी बिना ढके 87 सेमी तक
आरक्षित वर्ग - 81 सेमी से 85 सेमी तक
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए चयन मानदंड
नॉलेज टेस्ट (20 अंक): सभी उम्मीदवारों को केवल 20 अंकों की नॉलेज टेस्ट से गुजरना होगा। नॉलेज टेस्ट में मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान के बारे में प्रश्न होंगे। संगीत/प्रतिबंध उपकरणों का रखरखाव और प्रबंधन। प्रश्नों का स्तर किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण शिक्षित व्यक्ति की अपेक्षा के अनुरूप होगा।
एग्जाम पैटर्न
इस भर्ती परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। परीक्षा का माध्यम दो भाषा में होगा अर्थात हिंदी और अंग्रेजी दोनों में। ज्ञान परीक्षण वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा जिसमें प्रत्येक 0.80 अंकों के 25 प्रश्न होंगे और परीक्षण 25 मिनट की अवधि का होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3j189Xj
0 comments:
Post a Comment