बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2017- फैकल्टी मेम्बर व् ऑफिस असिस्टेंट पद हेतु अभी आवेदन करे
बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा प्रकाशित अधिसूचना के अंतगर्त योग्य अभियार्थियो का अनुबंध के आधार पर फैकल्टी मेम्बर व् ऑफिस असिस्टेंट पदों पर नियुक्तिकरण किया जाना है| योग्य अभियार्थी 14/08/2017 से पूर्व आवेदन कर सकते है
विस्तृत विवरण निम्न प्रकार है|
कुल पदों की संख्या - 08 पद
पद का नाम
- ऑफिस असिस्टेंट
- फैकल्टी मेम्बर
आयु सीमा - अभियार्थियो की आयु 25 से 65 वर्ष (पद 01 हेतु) व् 18 से 45 वर्ष (पद 02 हेतु) होनी आवयशक है
शैक्षणिक योग्यता - अभियाथियो का न्यूनतम स्नातक होना अनिवार्य है
चयन प्रक्रिया - अभियार्थियो का चयन लिखित परीक्षा व् व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा
योग्य अभियार्थी अपना आवेदन (आवयशक दस्तावेजो की प्रति के साथ ) पूर्व निर्धारित फॉर्मेट में जोनल ऑफिस कोल्हापुर 1519 सी जय्धावाल, लक्ष्मीपूरी पी. बी. नो. 5, कोल्हापुर 416002 को 14/08/2017 के पूर्व भेज कर कर सकते है
0 comments:
Post a Comment