BPS कॉलेज भर्ती 2017- जूनियर रेजिडेंट पद हेतु आवेदन करे
भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर विमिन,सोनेपत हरियाणा के द्वारा प्रकाशित अधिसूचना के अंतगर्त योग्य अभियार्थियो का चयन जूनियर रेजिडेंट (MBBS) पद पर किया जाना है योग्य अभियार्थी 30/08/2017 तक आवेदन कर सकते है|
विस्तृत विवरण निम्न प्रकार है |
पद का नाम - जूनियर रेजिडेंट (MBBS)
कुल पदों की संख्या - 15 पद
शैक्षणिक योग्यता - अभियार्थियो का MBBS डिग्री धारक होना अनिवार्य है|
आवेदन शुल्क - अभियार्थियो के द्वारा 500 रु (सामान्य वर्ग)/महिला अभियार्थी हेतु 50% छूट,250(आरक्षित हेतु) BPS GMC खानपुर सोनेपत को डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा भुगतान किया जाना है |
योग्य अभियार्थी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट व् सभी प्रमाणक के साथ, पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ 30/08/2017 BPS कॉलेज पहुँच सकते है |
इंटरव्यू का समय एवं दिनांक -30-08-2017 at 10:00 am
स्थान - डायरेक्टर ऑफिस बीपीएस कॉलेज सोनेपत|
0 comments:
Post a Comment