एन.आई.टी मिजोरम भर्ती- 2017 जूनियर असिस्टेंट पद हेतु आवेदन करे |
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मिजोरम द्वारा प्रकाशित अधिसूचना के अंतगर्त योग्य अभियार्थियो का चयन जूनियर असिस्टेंट व् डाटा ऑपरेटर के रिक्त पदों पर होना है| योग्य अभियार्थी इंटरव्यू हेतु दिनांक 04/09/2017,10:30 बजे उपस्थित हो सकते है| विस्तृत विवरण निम्न प्रकार है
कुल पदों की संख्या - 02 पद
पद का नाम - जूनियर असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर
शैक्षणिक योग्यता - योग्य अभियार्थियो का मान्य यूनिवर्सिटी द्वारा स्नातक डिग्री का धारक होना आवयशक है साथ थी अभियार्थियो का वर्ड प्रोसेसिंग व् स्प्रेडशीट एप्लीकेशन में कुशल होना आवयशक है |
चयन प्रक्रिया - अभियार्थियो का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा |
आवेदन प्रक्रिया - अभियार्थी आवेदन हेतु पूर्व निर्धारित आवेदन पत्र के साथ (सभी प्रमाणक शामिल) एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक, एन.आई.टी. मिजोरम,चलतंग आइजोल 796012 पर दिनांक 04/09/2017,10:30 बजे उपस्थित हो सकते है
0 comments:
Post a Comment