Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

RRB JE final result घोषित, ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट

RRB JE final result : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) जूनियर इंजीनियर (junior engineer) (जेई) (JE), डिपो सामग्री अधीक्षक (Depot material superintendent) और रासायनिक एवं धातुकर्म सहायक (chemical and metallurgical assistant) पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार आरआरबी इलाहाबाद (RRB Allahabad) में शामिल हुए थे, उनकी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है, जबकि अन्य जोन के उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट अभी जारी नहीं की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbald.gov.in पर लॉग इन कर मेरिट लिस्ट, कट ऑफ आदि देख सकते हैं।

यह परिणाम कंप्यूटर आधारित परीक्षा 1 और 2, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा पर आधारित है। अन्य राउंड क्लीयर करने के बावजूब आरआरबी इलाहाबाद के 10 उम्मीदवारों को चिकित्सकीय रूप से अनफिट घोषित किया गया है और इसलिए उन्हें रोजगार के लिए पात्र नहीं माना गया है। इसके अलावा, दस्तावेज की कमी बताकर 24 अन्य उम्मीदवारों का परिणाम जारी नहीं किया गया है।

RRB JE final result : ऐसे करें चेक
-क्षेत्र आधारित आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

-होमपेज खुलने पर download result link पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर डिस्पले होगी पीडीएफ

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

RRB JE final result : सैलेरी
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35 हजार 400 रुपए सैलेरी के रूप में दिए जाएंगे। साथ ही अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/38nOZk3
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support