Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

बिहार राजस्व विभाग में अमीन के 1767 पदों पर भर्ती आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

BCECEB Amin Recruitment 2020: राजस्व और भूमि सुधार विभाग (अमीन भर्ती 2020 बिहार Niyamawali) ने BCECE 1767 बिहार अमीन भर्ती वैकैंसी 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बिहार कम्बाइंड एंट्रेंस कंप्टीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार तहत भरे जाने अमीन के 1767 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया में आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला किया है। बिहार अमीन बहाली 2020 योग्यता / पात्रता शर्तों, कैसे लागू करें और अन्य नियम नीचे दिए गए हैं।

बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी किए गए ताजा नोटिस के अनुसार, राजस्व भूमि सुधार विभाग में हो जा रही अमीन भर्ती कम्प्यूटर बेस्ड (CBT) परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए 23-12-2019 से 22-01-2020 तक की अवधिक में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिसमें दिव्यांग कोटा के अभ्यर्थियों का उल्लेख नहीं किया गया था।

राजस्व भूमि सुधार विभाग से इस संबंध में निर्देश मिलने पर दिव्यांग व बहुदिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन का मौका प्रदान किया जाता है। जिन दिव्यांग उम्मीदवारों ने पहले से ही आवेदन भरा हुआ है लेकिन दिव्यांग श्रेणी का उल्लेख नहीं किया था उन्हें ऑवेदन में सुधार (edit) करने का मौका दिया जा रहा है। हालांकि जो उम्मीदवार एक बार आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।


शैक्षिक योग्यता - अमीन पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) पास होना जरूरी है।

आयु सीमा: पुरुष के लिए 18 से 37 वर्ष & महिला के लिए 18 से 40 वर्ष

आवेदन शुल्क : जनरल / EWS / BC / EBC उम्मीदवारों के लिए 200 / – डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें, SC / ST / PWD / महिला उम्मीदवार के लिए 100 / रुपए है।


यहां पढ़ें पूरा नोटिस- BCECEB AMIN Recruitment 2020 Last Date Extended


चयन प्रक्रिया: चयन लघु-सूचीकरण और कंप्यूटर आधारित टेस्ट पर आधारित होगा।

नौकरी करने का स्थान: बिहार

आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवार केवल ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा लागू कर सकते हैं कोई अन्य मोड लागू नहीं होगा।

बिहार अमीन भर्ती 2020, कानूनगो भर्ती 2020 बिहार- इच्छुक उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट https://bit.ly/3eIpqxH के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


आवेदन संबंधी अन्य विस्तृत जानकारी के लिए बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर विज्ञापन संख्या - BCECEB(Rev)-02/2019 (जो कि 21-12-2019 को प्रकाशित हुआ था) के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

BCECEB AMIN भर्ती में आवदेन की नई तिथियां -
रजिस्ट्रेशन/ ऑनलाइन आवेदन शुरू- 24-04-2020
ऑनलाइन आवेदन हेतु रजिस्ट्रे्शन की आखिरी तिथि - 30-04-2020
रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों द्वारा ऑफलाइन यानी चालान से आवदेन शुल्क जमा कराने की आखिरी तिथि -28-04-2020
ऑनलाइन आवदेन फॉम जमा कराने या ऑनलाइन फीस भुगतान की आखिरी तारीख -02-05-2020


महत्वपूर्ण निर्देश- आप यह बिहार अमीन भर्ती 2020, कानूनगो भर्ती 2020 बिहार जॉब्स अप्लाई करने से पहले इस अमीन, कानूनगो वैकेंसी से जुड़ी अधिसूचना और विज्ञापन जरूर पढ़ लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/2RZ21OK
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support