Rajasthan Govt Jobs: प्रशासनिक सुधार विभाग की तरफ से सोमवार को भारतीयों के संबंध में परिपत्र जारी किया गया। मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की ओर से राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और अन्य भर्ती एजेंसियों से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के संबंध में यह परिपत्र जारी किया गया है। इसके अनुसार राज्य सेवाओं के अतिरिक्त समस्त अधीनस्थ सेवाओं में सीधी भर्ती से चयनित कार्मिकों की पहली नियुक्ति के लिए जिले में स्थान आवंटन का कार्य नियुक्ति आधिकारिक द्वारा इन पर्सन काउंसलिंग के माध्यम से शर्तों के अधीन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एलडीसी भर्ती में अभ्यर्थियों ने जिला आवंटन में गड़बड़ी की शिकायत की थी।
ये रहेंगी शर्तें
निःशक्तजन विधवा, परित्यक्ता, एकल महिला, भूतपूर्व सैनिक, उत्कृष्ट खिलाडी व पति-पत्नी को वरीयता क्रम में उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर काउंसलिंग में बुलाया जाएगा।
हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भर्तियों को जारी रखे जाने को लेकर ट्वीट किया था। सरकार द्वारा जारी की गई भर्तियों को समय पर पूरा किया जाएगा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/2XaGMv9
0 comments:
Post a Comment