Govt Jobs नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विभिन्न पदों पर 58 रिक्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। आवेदकों का चयन क्वालिफिकेशन, कार्य अनुभव और टेस्ट-कम-पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा।
क्या है योग्यता
एनटीए के विभिन्न पदों पर चयन के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यताओं और कार्य अनुभव से संबंधित जानकारी लेने के लिए इच्छुक आवेदक वेबसाइट https://jobs.nta.ac.in/ पर जा सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा की गणना आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि यानी 18 फरवरी, 2021 होगी। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय की गई हैं जिसकी जानकारी ऊपर दी गई वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिकतम उम्र केवल अनारक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए होगी। एससी/ एसटी/ ओबीसी/ इडब्ल्यूएस आदि वर्गों के आवेदकों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
कहां कितनी वैकेंसी
इन भर्तियों के तहत जॉइंट डायरेक्टर के 4 पदों, डिप्टी डायरेक्टर के 4 पदों, असिस्टेंट डायरेक्टर के 3 पदों, सीनियर प्रोग्रामर के 2 पदों, प्रोग्रामर के 3 पदों, सीनियर सुप्रीटेंडेंट के 6 पदों, स्टेनोग्राफर के 9 पदों, सीनियर असिस्टेंट के 6 पदों, असिस्टेंट के 8 पदों, जूनियर असिस्टेंट के 3 पदों, सीनियर टेक्नीशियन के 3 पदों, जूनियर टेक्नीशियन के 5 पदों, रिसर्च साइंटिस्ट ए के एक पद और रिसर्च साइंटिस्ट सी के एक पद पर वैकेंसी निकाली गई हैं।
कैसे करें आवेदन
इच्छुक आवेदक वेबसाइट https://nta.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर अपॉइंटमेंट के लिए आवेदकों को 1600 रुपए और एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के आवेदकों को 800 रुपए की आवेदन फीस भरनी होगी। वहीं, डेप्यूटेशन या शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर अपॉइंटमेंट के लिए सभी आवेदकों को 100 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अलावा भी कई अन्य विभागों में सैंकड़ों सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आप भी इनके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आइएचबीटी
पद- प्रोजेक्ट असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 07 पद
अंतिम तिथि- 04 फरवरी, 2021
https://www.ihbt.res.in/
एसबीआइ
पद- स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर
पद संख्या- कुल 05 पद
अंतिम तिथि- 12 फरवरी, 2021
https://www.sbi.co.in/
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस
पद- असिस्टेंट डायरेक्टर (मेडिकल)
पद संख्या- कुल 07 पद
अंतिम तिथि- 20 फरवरी, 2021
https://natboard.edu.in/
ईसीआइएल
पद- टेक्नीकल ऑफिसर आदि
पद संख्या- कुल 11 पद
अंतिम तिथि- 03 फरवरी, 2021
https://careers.ecil.co.in/
केआइओसीएल
पद- मैकेनिकल इंजीनियर आदि
पद संख्या- कुल 11 पद
अंतिम तिथि- 24 फरवरी, 2021
https://kioclltd.in/
बीएआरसी
पद- मेडिकल व साइंटिफिक ऑफिसर
पद संख्या- कुल 63 पद
अंतिम तिथि- 15 फरवरी, 2021
http://www.barc.gov.in/
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
पद- इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी
पद संख्या- कुल 52 पद
अंतिम तिथि- 03 फरवरी, 2021
https://www.bel-india.in/
मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक
पद- मैनेजर आदि
पद संख्या- कुल 75 पद
अंतिम तिथि- 07 फरवरी, 2021
https://www.apexbank.in/
डीआरडीओ-पीएक्सई, चांदीपुर
पद- टेक्नीशियन आदि
पद संख्या- कुल 62 पद
अंतिम तिथि- 27 फरवरी, 2021
https://www.drdo.gov.in/
एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर
पद- सीनियर रेजिडेंट आदि
पद संख्या- कुल 06 पद
साक्षात्कार की तिथि- 04 फरवरी, 2021
https://education.rajasthan.gov.in/
यूपीपीसीएल
पद- जूनियर इंजीनियर
पद संख्या- कुल 21 पद
अंतिम तिथि- 23 फरवरी, 2021
https://www.upenergy.in/
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3jd0MaY
0 comments:
Post a Comment