Government jobs : (SECL Recruitment 2021) साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (South Eastern Coalfields Limited ) ने सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट और सीनियर मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार ऑफिस ऑफ साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) अधिसूचना 2021 के लिए 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
Read More: Sarkari Naukri 2021: डिप्टी मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, जल्द करें अप्लाई
86 रिक्त पदों को भरने के लिए एसईसीएल भर्ती
सरकारी संगठन ने MBBS, BDS, DNB,पोस्ट ग्रेजुएट की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए 86 सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट और सीनियर मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) छत्तीसगढ़ में हैं।
सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (E4)— 52 पद
और चिकित्सा विशेषज्ञ (E3)
सीनियर मेडिकल ऑफिसर (E3)— 32 पद
सीनियर मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) E3 — 2 पद
कुल- 86 पद पर भर्ती
आयु सीमा: अनारक्षित (यूआर) उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा
मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई 4 ग्रेड) जनरल/यूआर के लिए 42 वर्ष है।
चिकित्सा अधिकारी (डेंटल सहित)/ चिकित्सा विशेषज्ञ ई 3 ग्रेड में) सामान्य/यूआर के लिए 35 वर्ष है।
Read More: Government jobs: मेडिकल ऑफिसर के पद पर रिक्तियां निकालीं, ऑनलाइन करें अप्लाई
वेतनमान:
चिकित्सा विशेषज्ञ (E4): 70,000- 2,00,000।
चिकित्सा विशेषज्ञ (E3): 60,000- 1,80,000।
चिकित्सा अधिकारी (E3): 60,000- 1,80,000।
चिकित्सा अधिकारी (दंत चिकित्सा) ई 3: 60,000 से एक लाख 80 हजार।
आवेदन कैसे करें
योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफिस ऑफ साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूपमें भेज सकते हैं। महाप्रबंधक (पी/ईई), कार्यकारी स्थापना विभाग, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सीपत रोड, बिलासपुर -495006 (छत्तीसगढ़) 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले।
Web Title: SECL Recruitment 2021 for Medical Officer Posts
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/2QmdNEW
0 comments:
Post a Comment