Government jobs: टाटा मेमोरियल सेंटर ( TMC Recruitment 2021 ) ने जूनियर इंजीनियर, तकनीशियन, हेल्पर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्तियां होमी भाभा कैंसर अस्पताल,सिविल अस्पताल परिसर,संगरूर,पंजाब में की जानी है। योग्य उम्मीदवार 23 अप्रैल 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित होंगे।
Read More: Sarkari Naukri: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की भर्ती के लिए निकालीं रिक्तियां, ऑनलाइन अप्लाई करें
महत्वपूर्ण तिथि:
पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू होंगे: 23 अप्रैल 2021
रिक्तियां और पद:
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) Jr. Engineer (Electrical) -01
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) Jr. Engineer(Mechanical)— -01
इलेक्ट्रिकल तकनीशियन (Electrical Technician)-03
मैकेनिकल तकनीशियन (Mechanical Technician) -02
प्लम्बर सह मेसन (Plumber cum Mason)-01
हेल्पर (Helper)-03
शैक्षिक योग्यता:
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)Jr.Engineer (Electrical)- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल (10 + 3) इंजीनियरिंग में तीन साल का अनुभव हो।
- जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) Jr. Engineer(Mechanical)- डिप्लोमा इन मैकेनिकल (10 + 3) इंजीनियरिंग के साथ तीन साल का अनुभव।
- इलेक्ट्रिकल तकनीशियन (Electrical Technician)-आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के साथ तीन साल के अनुभव हो।
- मैकेनिकल तकनीशियन (Mechanical Technician)-आईटीआई मैकेनिकल, एनसीटीवीटी के साथ तीन साल का अनुभव हो।
- प्लम्बर सह मेसन (Plumber cum Mason)-आईटीआई के साथ दो साल का अनुभव हो।
- हेल्पर (Helper)-बारहवीं पास हो के साथ उम्मीदवार को एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
Read More: Government jobs : 10वीं पास के लिए स्टाफ नर्स, एमओ के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, अंतिम मौका कल
आयुसीमा:
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 30 वर्ष।
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) - 30 वर्ष।
इलेक्ट्रिकल तकनीशियन-27 साल।
मैकेनिकल तकनीशियन-27 साल।
प्लम्बर सह मेसन- 27 साल।
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 23 अप्रैल 2021 को इंटरव्यू में बायोडेटा, हाल ही में पासपोर्ट आकार की तस्वीर, पैनकार्ड की फोटो कॉपी, मूल प्रमाण पत्र लाना होगा। अधिसूचना में उल्लिखित स्थल पर सभी प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
Web Title: Government jobs: TMC Recruitment 2021 for Jr. Engineer and other post
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3uOPjDl
0 comments:
Post a Comment