IGNOU B.ED 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) 11 अप्रैल को IGNOU B.Ed 2021 की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाला है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। सभी उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे एडमिट कार्ड ignou.ac.in पर डाउनलोड कर सकते हैं।
डाक के जरिए नहीं भेजे जाएंगे एडमिट कार्ड
IGNOU B.Ed एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर और एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा। उम्मीदवार को हॉल टिकट के लिए अपना कंट्रोल नंबर या पंजीकृत मोबाइल नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। इग्नू पोस्ट के जरिए इन एडमिट कार्ड को नहीं भेजने वाला है। इसलिए, उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले इसे डाउनलोड करना होगा।
Read More: SSC JE 2021: एसएससी जेई आसंर की जारी, ऐेसे दर्ज कराएं आपत्ति
जो छात्र IGNOU परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, उन्हें परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम की जांच कर लेनी चाहिए। इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए कुछ अहम बातों का ख्याल रखना जरूरी है।
सिलेबस को जांच लें
IGNOU B.Ed प्रवेश परीक्षा के सिलेबस की जांच कर लें। उन विषयों पर ध्यान दें जो अभी तक कवर नहीं हुए हैं। प्रवेश परीक्षा में पुराने पूछे गए प्रश्नों की मदद लेकर अपनी तैयारी करें। इससे आपकों मदद मिलेगी। यह प्रश्न IGNOU की वेबसाइट पर मौजूद हैं।
Read More: Sarkari Naukri 2021: असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर निकली भर्ती , जल्द करें आवेदन
अभ्यास महत्वपूर्ण है
पूराने पूछे प्रश्नों को हल करने का अभ्यास जरूर करें। इसलिए, पिछले कुछ दिनों में जितना हो सके उतने प्रश्नों को हल करने में समय बिताने की कोशिश करें। पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों,ऑनलाइन मॉक टेस्ट,अभ्यास पुस्तका आदि के प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें।
प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले IGNOU की अधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
- होम पेज में नीचे की तरफ आपको अधिसूचना दिखाई देगी।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने प्रवेश पत्र को पाने के लिए जरूरी जानकारी मांगी जाएगी।
- यहां पर उम्मीदवार को अपना कंट्रोल नंबर, मोबाइल नंबर और डेट बर्थ देनी होगी।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/31Tn4Xz
0 comments:
Post a Comment