Sarkari Naukari 2021: बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बीपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के 138 पदों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयनित एएओ को वित्त विभाग के लेखा परीक्षा निदेशालय में नियुक्त किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Sarkari Naukri 2021: आरपीएससी ने स्कूल लेक्चरर कॉमर्स पद के लिए मार्क्स किया जारी, सीधे इस लिंक पर करें चेक
इन बातों का रखें ध्यान
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.पर जाकर एएओ पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए 17 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं। इस बात का रखें ध्यान कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मई 2021 है।
यह भी पढ़े : Sarkari Naukri 2021: महिला नर्सों के 390 पदों पर मांगे गए आवेदन, जल्द करें अप्लाई
आवश्यक योग्यता
सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के 138 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास वाणिज्य, अर्थशास्त्र या गणित सहित किसी भी एक विषय के साथ स्नातक का डिग्री होना जरूरी है। एमबीए (वित्त), सीए, आईसीडब्ल्यूए और सीएस की डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवार एएओ के लिए आवेदन कर कते हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, पदवार योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड, आवेदन कैसे करें व अन्य जानकारी बीपीएससी की वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर हासिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : SSC Selection Post Phase 8 Result 2020: एसएससी फेज- 8 के रिजल्ट कुछ ही देर में होंगे जारी, ऐसे करें चेक
महत्वपूर्ण तिथियां
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 17 अप्रैल 2021 से कर सकते हैं।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2021 है।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी का वेबसाइट खुलने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन सेक्शन मे जाएं। भर्ती अधिसूचना को पढ़ें और उसी के मुताबिक एएओ भर्ती परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। ध्यान रखें ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2021 है।
Web Title: Sarkari Naukari 2021: BPSC Assistant Audit Officer Recruitment Notification Released
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3myIuCX
0 comments:
Post a Comment