Sarkari Naukri : गुवाहाटी उच्च न्यायालय ( Gauhati High Court Recruitment 2021 ) ने स्टेनोग्राफर और एलडीए की पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार गुवाहाटी उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Sarkari Naukri: यूपी जल निगम में क्लर्क सहित अन्य के 840 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जल्द होगी जारी, पढ़ें पूरी डिटेल्स
Important dates
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गुवाहाटी उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत : 03 अप्रैल दोपहर 12 बजे।
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 17 अप्रैल शाम पांच बजे।
- शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि : 20 अप्रैल, 2021।
योग्य उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि भारत के नागरिकों से 17 अप्रैल 2021 की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
Qualification for Stenographer
गुवाहाटी उच्च न्यायालय में स्टेनोग्राफर ग्रेड II के आठ और ग्रेड III के लिए तीन पद हैं। स्टेनोग्राफर टू के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के लिए किसी भी विश्वविद्यालय से 17 अप्रैल 2021 तक किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए। आईटीआई, पॉलिटेक्निक या किसी अन्य संस्थान से स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा या प्रमाण पत्र होना चाहिए। जो उम्मीदवार स्टेनोग्राफी कर रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन के समय उच्च न्यायालय के सामने स्टेनोग्राफी पास करने का प्रमाण पत्र या डिप्लोमा प्रस्तुत करना होगा। इसी तरह एलडीए व अन्य पदों पर योग्यता की जानकारी भी गुवाहाटी हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जारी देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Sarkari Naukri: सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर निकली सीधी भर्ती, दसवीं पास जल्द करें अप्लाई
असमिया भाषा का पर्याप्त ज्ञान जरूरी
उम्मीदवार को असम राज्य की आधिकारिक भाषा का भी पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवार के पास असम राज्य के लिए रोजगार विनिमय पंजीकरण संख्या होनी चाहिए। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार छूट भी शामिल है।
How to apply
गुवाहाटी उच्च न्यायालय ( Gauhati High Court ) की ओर से भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक योग्यता की शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट @ghconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों के लिए इस बात का ध्यान रखना अनिवार्य होगा कि 17 अप्रैल, 2021 की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/2R1bO9x
0 comments:
Post a Comment