Sarkari Naukri 2021: पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (PSSSB Recruitment 2021), ने ग्रुप C पदों पर क्लर्क भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। कुल 160 ग्रुप C या लॉ क्लर्क के पदों पर रिक्तियां निकालीं हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 12 अप्रैल से दस मई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख 12 मई, 2021 है।
Read More: Govt jobs : जूनियर इंजीनियर के सैकड़ों पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स
PSSSB Recruitment 2021: अहम तारीखें
आवेदन शुरू होने की प्रक्रिया- 12 अप्रैल 2021
आवेदन भरने की अंतिम तारीख- 10 मई 2021
फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 12 मई 2021
सरकारी नौकरी के लिए आवेदकों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। चयन के लिए बहुविकल्पिय लिखित परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक स्कोर करना जरूरी है। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 37 वर्ष तय की गई है आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास LLB की डिग्री होना जरूरी है।
Read More: Gov jobs 2021: कंसल्टेंट समेत कई पदों पर आवेदन का मौका, यहां पढ़े पूरी डिटेल
आवेदन शुल्क:
PSSSB Clerk Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये है। वहीं सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के के उम्मीदवारों के लिए शुल्क माफ होगा। उम्मीदवार को आवेदन करने के पहले सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जांच लेना चाहिए। नोटिफिकेशन का लिंक नीचे मौजूद है।
शैक्षिक और तकनीकी योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से लॉ ग्रेजुएट;
भर्ती प्राधिकारी द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा में पंजाबी और अंग्रेजी टाइपिंग में एक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इसमें प्रति मिनट तीस शब्दों की गति होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।
आयु सीमा:
18 से 37 वर्ष
पीएसएसएसबी क्लर्क पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। टेस्ट में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक आवश्यक है।
PSSSB क्लर्क भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 12 अप्रैल से 10 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Web Title: Sarkari Naukri 2021: Apply Online for post of PSSSB Legal Clerk
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3s8ozvH
0 comments:
Post a Comment