Sarkari Naukri 2021: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने क्लर्क, जूनियर इंजीनियर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर सहित 32 पदों को लेकर 379 रिक्तियां निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होनी है।
Read More: Sarkari Naukri: एनपीसी ने प्रोजेक्ट इंजीनियर्स के पदों पर भर्तियां निकालीं, जल्द करें ऑनलाइन अप्लाई
उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश एसएससी की वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 09 मई 2021 है। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग—अलग रखी गई है। इनके लिए 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन डिग्री तक वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
पद और रिक्तयां:
स्टाफ नर्स- 90, फार्मासिस्ट (एलोपैथी)-100, बी कीपर- 04, डेवलपमेंट ऑफिसर (सेरीकल्चर)-02, मेंटिनेंस सुपरवाइजर- 01, अकाउंटेंट- 02, ऑक्सन रिकॉर्डर- 06, जूनियर सिविल इंजीनियर- 05, इलेक्ट्रिशियन- 02, साइंटिफिक असिस्टेंट (केमिस्ट्री एवं टॉक्सिकोलॉजी)- 01, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट(आईटी)- 23 रिक्तियां निकाली हैं।
अन्य पदों में लॉ ऑफिसर- 01,मेडिकल लैबरोटरी टेक्नीशियन-ग्रेड II-29, जूनियर इंजीनियर-06, स्टेनो टाइपिस्ट-03,लैबरोटरी असिस्टेंट-06, आफ्थैल्मिक ऑफिसर- 02, फार्मासिस्ट एलोपैथिक- 06, हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट कम पीटीआई- 03, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 01, जूनियर ऑफिसर पी एंड ए- 01, जूनियर टेक्नीशियन टेलर मास्टर-01, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल-04, फायरमैन-43, सुपरवाइजर फॉर स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर- 01,क्लर्क-04, लैंग्वेज टीचर- 09, हॉस्टल वार्डन-02, प्रेस डफ्ट्री- 01, अकाउंटेंट- 01, जूनियर इंजीनियर सिविल- 10, डाटा एंट्री ऑपरेटर इमरजेंसी ऑपरेशन- 03
आवेदन शुल्क-
-सामान्य वर्ग के साथ इडब्लूएस वर्ग के लिए- 360 रुपए
-दिव्यांग, फ्रीडम फाइटर का रिश्तेदार या एक्स सर्विसमनै का रिश्तेदार-120 रुपये
-हिमाचल प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, बीपीएल, इडब्लूएस बीपीएल के लिए— 120 रुपये
- महिला अभ्यर्थी- नि:शुल्क
Read More: Sarkari Naukri 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर रिक्तियां निकालीं, पढ़ें पूरी डिटेल
कैसे करें आवेदन:
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाएं।
यहां पर अप्लाई नॉउ का विकल्प दिया गया है।
इस पर क्लिक करते ही आपसे लॉगिन आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा।
अगर आपके पास दोनों नहीं हैं तो इसे नए सिरे बनाया जा सकता है।
ऑनलाइन एप्लीकेशन में मांगी गईं जानकारियों को जमा करने के बाद आप आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
आवदेन के लिए ले सकते हैं मदद
किसी भी तरह के गाइडेंस के लिए उम्मीदवार कार्य दिवस में सुबह 10:00 बजे से शाम पांच बजे तक हिमाचल प्रदेश एसएसी के रिसेप्शन काउंटर पर फोन कर सकता है। इसके टोल फ्री नंबर , ईमेल आईडी वेबसाइट पर मौजूद हैं।
Web Title: Sarkari Naukri 2021: himachal pradesh ssc recruitment for various post
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3t7a1Oa
0 comments:
Post a Comment