Indian Army Recruitment Rally: जम्मू कश्मीर के 8वीं, 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय सेना जल्द ऐसे युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन करने वाली है। जम्मू-कश्मीर के दस जिलों के लिए होने वाली इस भर्ती रैली के जरिए सिपाही, जीडी, सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही टेक्निकल, सिपाही ट्रेड्समैन के पदों पर नियुक्तियां होने वाली हैं।
इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं। कैंडिडेट भर्ती में शामिल होने के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह पूरी तरह से मुफ्त में है।
भर्ती रैली के लिए अहम तारीखें
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 02 अप्रैल से होगी।
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तरीख- 01 मई 2021 होनी है।
रैली का आयोजन- 12 मई से 31 मई तक होगा।
एडमिट कार्ड को भेजने की तिथि- 02 से 15 मई के बीच होगी।
भर्ती रैली की महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 02 अप्रैल
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 01 मई 2021
रैली का आयोजन- 12 मई से 31 मई तक
एडमिट कार्ड भेजे जाने की तिथि- 02 से 15 मई के बीच
भर्ती रैली दो जगहों पर आयोजित की जाएगी। ये जगह हैं सोनारवानी, बांदीपोरा। 10 जिलों के युवा इस भर्ती रैली में शामिल हो सकेंगे। ये जिले हैं- श्रीनगर, अनंतनाग, बारामुला, पुलवामा, बडगाम, कुपवाड़ा, सोपियां, गांदेरबल, बांदीपोरा, कुलगाम।
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु सीमा 17 ½ -23 से वर्ष बीच होना अनिवार्य है। यानि की जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच में हुआ हो।
शैक्षिक योग्यता
सिपाही जीडी- दसवीं की परीक्षा न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो, प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य किए गए हैं।
सिपाही टेक्निकल- बारहवीं की परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और अंग्रेजी विषयों पास की हो। न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत होना अनिवार्य है।
सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट- बारहवीं की परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों से पास की हो। न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। वहीं हर विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल- 12 वीं कक्षा न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में पास की हो। हर विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।
सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास)- दसवीं कक्षा हर विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो।
सिपाही ट्रेड्समैन (08वीं पास)- आठवीं कक्षा हर विषय में न्यूनतम 33% अंकों के साथ पास की हो।
शारीरिक मापदंड
सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल के लिए न्यूनतम लंबाई 162 सेंटीमीटर है। वहीं अन्य पदों के लिए 163 सेंटीमीटर रखी गई है। वहीं सीना- 77/5 सेंटीमीटर होना चाहिए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/39Asr26
0 comments:
Post a Comment