UPRVUNL Answer Key 2021 : उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन उत्पीड़न निगम लिमिटेड ( UPRVUNL ) ने सहायक अभियंता ( प्रशिक्षु ), लेखाकार, फार्मासिस्ट और टेक्निशियन के रिक्त पदों की भर्ती के लिए संपन्न परीक्षा की आंसर की ( Answer Key ) जारी कर दी है। UPRVUNL परीक्षा 2021 में शामिल योग्य उम्मीदवार अब यूपीआरवीयूएनएल की आधिकारिक वेबसाइट UPRVUNL.i.e.uprvunl.org पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही गलत उत्तरों के खिलाफ आब्जेक्शन भी फाइल कर सकते हैं। बता दें कि UPRVUNL ने एई सहित कई पदों के लिए 5 अप्रैल 2021 को भर्ती परीक्षा आयोजित की थी।
इसे भी पढ़ें : Sarkari Naukri 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
ऐसे करें आंसर की डाउनलोड
UPRVUNL की सहायक अभियंता ( प्रशिक्षु ), लेखाकार, फार्मासिस्ट और टेक्निशियन के रिक्त पदों की भर्ती के लिए संपन्न परीक्षा में शामिल उम्मीदवार यूपीआरवीयूएनएल की आधिकारिक वेबसाइट UPRVUNL.i.e.uprvunl.org पर जाकर UPRVUNL Answer Key 2021 डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को यूजर आईडी, पासवर्ड डालकर लॉगिन पर क्लिक करना होगा। नया पेज खुलने के बाद सही लॉगिन पर क्लिक कर अभ्यर्थी UPRVUNLआंसर की 2021 डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की डाउनलोड होने के बाद आगे के लिए एक प्रिंट भी अपने पास रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Sarkari Naukari 2021: प्रसार भारती ने कई पदों पर निकाली भर्तियां, यहां से करें आवेदन पत्र डाउनलोड
आब्जेक्शन फाइल करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल
अगर किसी उम्मीदवार को UPRVUNL Answer Key 2021 के खिलाफ आब्जेक्शन है तो वे आधिकारिक वेबसाइट UPRVUNL.i.e.uprvunl.org के माध्यम से आपत्तियां उठा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर सही पेज खोलना होगा। उम्मीदवार 13 अप्रैल 2021 तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को अपनी आपत्तियां उठाने के लिए टैब "आपत्तियों" में आपत्ति वाले बटन पर क्लिक करना आवश्यक है। 13 अप्रैल के बाद आपत्ति स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : Sarkari Naukri 2021: आरपीएससी ने स्कूल लेक्चरर कॉमर्स पद के लिए मार्क्स किया जारी, सीधे इस लिंक पर करें चेक
UPRVUNL Answer Key 2021 के लिए इस लिंक पर करें क्लिक।
Web Title: Uprvunl Answer Key 2021 Released For Objection Download
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/2OC7M6E
0 comments:
Post a Comment