Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

OMC Recruitment 2021: डीजीएम और डीएम सहित अन्य पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 01 जून तक करें अप्लाई

OMC Recruitment 2021: ओडिशा माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (OMC) ने अलग-अलग ग्रेड व ट्रेड में डीजीएम, वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक व मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि को 15 मई 2021 से बढ़ाकर 01 जून 2021 कर दिया है। जिन उम्मीदवारों नें अभी तक इन पदों पर आवेदन नही किया है वे लोग अब 01 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन भेज सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की अंतिम तिथि - 15 मई 2021 से 01 जून 2021
OMC Recruitment 2021
उप महाप्रबंधक खनन ई5 ग्रेड - 01
वरिष्ठ प्रबंधक खनन ई5 ग्रेड - 01 पद
उप महाप्रबंधक लॉ ई5 ग्रेड - 01 पद
प्रबंधक वन और पर्यावरण - 02 पद
कार्मिक में उप प्रबंधक - 05 पद
वित्त में उप प्रबंधक - 03 पद
मेडिकल ऑफिसर - 02 पद

अनिवार्य योग्यता OMC Recruitment 2021 :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के पास उप महाप्रबंधक पद के लिए बीई या बी टेक के साथ 12 साल का अनुभव, सीनियर मैनेजर के लिए बीई या बीटेक खनन क्षेत्र में 8 का अनुभव, उप महाप्रबंधक लॉ के लिए कानून में ग्रैजुएट और 18 साल का अनुभव, प्रबंधक के लिए बीई या बीटेक पर्यावरण इंजीनियरिंग के साथ 4 साल का अनुभव, उप प्रबंधक कार्मिक के लिए कार्मिक, एचआर, इंडसिट्रयल रिलेशन में एमबीए या पीजीडीएम या समाज कल्याण, श्रम कल्याण व इंडस्ट्रियल रिलेशन व कार्मिक प्रबंधन में ग्रैजुएट, उप प्रबंधक वित्त के लिए आईसीएआई या आईसीडब्लूएआई का फेलो मेंबर और मेडिकल ऑफिसर के लिए एमबीबीएस की डिग्री और अनुभव अनिवार्य है। चयन के दौरान अधिकतम योग्यता और अनुभव वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

आयुसीमा
पदों के मुताबिक न्यूनतम आयुसीमा 21 से लेकर अधिकतम 50 साल है।
How to apply

योग्य उम्मीदवार ओएमसी ( OMC ) की आधिकारिक वेबसाइट omcltd.in. से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र तय प्रारूप में जरूरी दस्तावेजों की सत्यापित कॉपी के साथ भेजें। उम्मीदवार आवेदन 01 जून 2021 तक महाप्रबंधक पी एंड ए, ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, ओएमसी हाउस भुवनेश्वर के पते पर भेज सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3hepcSN
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support