MPPSC MO Recruitment 2021: स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी हासिल करने की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( एमपीपीएससी ) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए एमपीपीएससी की आधिकारक वेबसाइट पर जाकर mppsc.nic.in पर ऑनलाइन मोड में 24 जून 2021 से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए कुल 576 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें से 144 रिक्तियां सामान्य श्रेणी के लिए, 60 ओबीसी के लिए, 58 ईडब्ल्यूएस के लिए, 72 एससी के लिए, 242 एसटी के लिए आरक्षित हैं। भर्ती से संबंधित योग्यता, अनुभव, आयु सीमा और अन्य जानकारी उम्मीदवार आयोगी की आधिकारिक वेबसाइट से हालिस कर सकते हैं।
MPPSC MO Recruitment 2021
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि 24 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2021
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2021
पद का नाम - मेडिकल ऑफिसर
कुल पदों की संख्या - 576
अनिवार्य शैक्षिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष । सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी।
एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर करें क्लिक।
कैसे करें आवेदन
मेडिकल ऑफिसर ( Medical Officer ) पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 जून से 23 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इसके उम्मीदवार को सबसे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट @mppsc.nic.in पर जाना होगा। होम पेज पर जाने के बाद भर्ती से संबंधित बटन पर क्लिक करें। जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें। अधिसूचना के मुताबिक जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करें। उम्मीदवार आगे के लिए आवेदन पत्र की एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।
Read More: Government jobs: सीएचओ के सैकड़ों पदों पर निकली भर्ती, @bfuhs.ac.in से करें आवेदन
Web Title: MPPSC MO Recruitment 2021 Notification Released
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3gkzr6Y
0 comments:
Post a Comment