NHM UP CHO Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नर्स प्रशिक्षु के 2800 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जारी की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल जानकारी हासिल कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने का काम 30 जून 2021 से शुरू होगा। ध्यान रखें 20 जुलाई 2021 को आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है। उम्मीदवार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रशिक्षु से संबंधित योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारे में जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
NHM UP CHO Recruitment 2021
महत्वपूर्ण तिथि :
अधिसूचना जारी होने की तिथि 17 जून, 2021
आवेदन जमा करने की प्रारंभिकत तिथि 30 जून2021
आवेदजमा करने की अंतिम तिथ 20 जुलाई, 2021
शैक्षणिक योग्यता : ग्रैजुएट
पद का नाम : सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ( प्रशिक्षु )
कुल पदों की संख्या : 2800 पद
Read More: CGPSC Civil Judge Mains 2020 Result: सिविल जज मेन्स का रिजल्ट जारी, यहां से करें डाउनलोड
यूपी एनआरएचएम सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ( प्रशिक्षु ) पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। प्रशिक्षण की कुल अवधि छह माह है। यह पाठ्यक्रम आयुष्मान भारत योजना के तहत पहल का एक हिस्सा है। इसके तहत यूपी सरकार ने उप-स्वास्थ्य केंद्रों को स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों ( एचडब्ल्यूसी ) के रूप में मजबूत करने की योजना है। इस पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले और अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को अनुबंध के आधार पर उप-स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर एचडब्ल्यूसी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में तैनात किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पद के के लिए यूपी एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2021 है। उम्मीदवार सभी दस्तावेजों और जरूरी जानकारी के साथ आवेदन करें।
Web Title: NHM UP CHO Recruitment 2021 Notification Relased For CCHN
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3cW0ljs
0 comments:
Post a Comment