नई दिल्ली। HP TET 2021: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से टीईटी परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए खास खबर यह है कि जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है और अब तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन नहीं कर पाए हैं वे जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट- hpbose.org पर जाकर करेक्शन कर ले। आवेदन फॉर्म में सुधार करने का कल आखिरी मौका है।ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक एप्लीकेशन फॉर्म (HP TET 2021 Application) में करेक्शन नहीं कर पाए हैं वे जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट- hpbose.org पर जाकर करेक्शन कर ले। ध्यान रहे की आखिरी तारीख बीत जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार नहीं कर पाएंगे।
हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा में आवेदन करने की प्रक्रिया 23 सितंबर 2021 से शुरू हुई थी। और इसके अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2021निर्धारित की गई थी। करेक्शन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू है। आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए 21 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं। जारी नोटिस के अनुसार जेबीटी, टीजीटी -आर्ट्स, मेडिकल, नॉन-मेडिकल, भाषा शिक्षक, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
आवेदन का कार्यक्रम
आवेदन शुरू होने की तिथि – 23 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 13 अक्टूबर 2021
आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि – 21 अक्टूबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – hpbose.org
एग्जाम डिटेल्स
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) नवंबर 2021 के अंतर्गत निर्धारित 8 परीक्षा का आयोजन 13 नवंबर से 28 नवंबर 2021 तक किया जाएगा। परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित तारीखों को 2:30- 2:30 घंटे के दो भागों में किया जाएगा। जो कि सुबह 10 बजे और दोपहर 2 बजे शुरू होंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3jl8GAy
0 comments:
Post a Comment