नई दिल्ली। नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड ( NALCO ) ने एसयूपीटी (एचईएमएम ऑपरेटर) के 2 पद और जेओटी (एचईएमएम ऑपरेटर) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए नाल्को की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई हैं।
नाल्को द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार एसयूपीटी (एचईएमएम ऑपरेटर) के 2 पद और जेओटी (एचईएमएम ऑपरेटर) के 4 पद भरे जाएंगे। जिसमें एसयूपीटी को 12 महीने के लिए और फिर जेओटी को टीओ ग्रेड पर प्लेसमेंट से पहले 18 महीने के लिए शामिल किया जाएगा। और अधिक जानकारी पाने के लिये आप नाल्को की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा एनसीटीवीटी या एससीटीई एंड वीटी से आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा, भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 'वेलिड फर्स्ट एड सर्टिफिकेट ट्रेनिंग के दौरान हासिल किया जाना चाहिए।
आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों की उम्र 28 फरवरी 2021 को अधिकतम 27 वर्ष तक होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3BSAeoh
0 comments:
Post a Comment