India Post Uttrakhand Circle Recruitment 2021: भारतीय डाक में कॅरियर बनाने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन मौका आया है। भारतीय डाक ने उत्तराखंड पोस्टल सर्किल (India Post Uttrakhand Circle Recruitment 2021) में ग्रुप D के पदों पर भर्ती वैकेंसी निकाली है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट, रेलवे मेल सर्विस के लिए सॉर्टिंग असिस्टेंट और MTS के पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती स्पोर्ट कोटा के तहत की जाएगी।
22 दिसंबर तक कर सकते है आवेदन:—
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 22 दिसंबर, 2021 तय की गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर सकते है। इसके लिए राज्य स्तरीय या देश स्तरीय प्रतियोगिता या अंतर विश्वविद्यालीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण:—
कुल पदों की संख्या : 13 पद
पोस्टल असिस्टेंट के लिए : 3 पद
शॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए : 3 पद
पोस्टमैन के लिए : 5 पद
एमटीएस के लिए : 2 पद
Read More:— AIIMS Recruitment 2021: 290 नॉन फैकल्टी (ग्रुप बी) पदों के लिए भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और वैकेंसी डिटेल
वेतनमान:—
पोस्टल असिस्टेंट के लिए : लेवल 4 के तहत 25500 से 81100 रुपए
शॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए : लेवल 4 के तहत 25500 से 81100 रुपए
पोस्टमैन के लिए : लेवल 3 के तहत 21700 से 69100 रुपए
एमटीएस के लिए : लेवल 1 के तहत 18000 से 56900 रुपए
Read More:— Gujarat Police Recruitment 2021: पीएसआई, एएसआई और इंटेलिजेंस ऑफिसर पदों के लिए अंतिम तिथि बढ़ाई
उम्र सीमा:—
पोस्टल असिस्टेंट/पोस्टमैन पदों के लिए : 18 से 27 वर्ष के बीच होना चाहिए।
MTS पदों के लिए : 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
नोट:— सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है। अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति उम्मीदवार को 5 साल की छूट।
Read More:— PSSSB Excise Inspector Result 2021 : आबकारी निरीक्षक की अंतिम आंसर की जारी, यहां देखें कट ऑफ और मेरिट
ऐसे करें आवेदन -
— सबसे पहले भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं। .
— होमपेज पर Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
— अब उत्तराखंड पोस्टल सर्किल भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
— एक नोटिफिकेशन खुलेगा, जिसके अंत में एक फॉर्म है उसे डाउनलोड कर लें। .
— अब एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर इसे भर लें।
— इसको भरने के बाद the assistant postmaster general (staff) O/o the chief postmaster general, uttrakhand circle, dehradun- 248001 पर भेजें।
Read More:— Rajasthan Police Recruitment 2021 : पुलिस कॉन्स्टेबल की बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3BtS283
0 comments:
Post a Comment