IBPS SO Recruitment 2021: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 02 नवंबर 2021 को जारी किया है जो उम्मीदार इन पदों को पाने के इच्छुक है, वे लोग IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2021 है।आईबीपीएस एसओ 2021 ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 26 और 27 दिसंबर 2020 आयोजित की जाएगी।
IBPS SO Recruitment 2020 Post Details आईटी ऑफिसर (स्केल -1) एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (स्केल 1) राजभाषा अधिकारी (स्केल 1) लॉ ऑफिसर (स्केल 1) एचआर/पर्सोनेल ऑफिसर (स्केल 1) मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल 1)
IBPS SO Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तीथि:-
आवेदन शुरू होने की तिथि: 03 नवंबर 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तीथि : 23 नवंबर 2021
IBPS SO Exam 2021 आईबीपीएस एसओ 2021-22 परीक्षा का आयोजन 26 एवं 27 दिसंबर को किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन के बाद परिणाम जनवरी 2021 में घोषित किये जाएंगे। IBPS SO Main Exam 2021 का आयोजन 24 जनवरी को किया जाएगा, जिसके परिणामों की घोषणा फरवरी 2021 में की जाएगी। IBPS SO Interview 2021 भी फरवरी में ही आयोजित किये जाएंगे और प्रोविजिनल सिलेक्टेड कैंडिडेट लिस्ट अप्रैल 2021 में जारी की जाएगी।
How To Apply For IBPS SO Recruitment 2021
सबसे पहले उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर जाएं। इसके बाद नई अपडेट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें। आईबीपीएस एसओ 2021 नोटिफिकेशन ((CRP-SPL-X) को डाउनलोड करें। वहीं, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस के एप्लीकेशन पोर्टल, ibpsonline.ibps.in पर विजिट करके अपना आईबीपीएस एसओ 2021-22 ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर पाएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3mFHiiH
0 comments:
Post a Comment