UPTET Admit Card 2021 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी - UP TET ) के एडमिट कार्ड आज जारी हो सकते हैं। यूपीटीईटी नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिट कार्ड 17 नवंबर 2021 को वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लास्ट डेट 28 नवंबर है।
28 नवंबर को होगा एग्जाम:—
यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन 28 नवम्बर को होगा। रिजल्ट 28 दिसम्बर को जारी होगा।UPTET 2021 परीक्षा 2 स्तरों के लिए आयोजित की जाएगी यानी प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए (कक्षा 1 से 5 वीं के लिए पेपर 1) और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए (कक्षा 6 से 8 वीं के लिए पेपर 2)। पहली पारी में 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2.30 से पांच बजे तक दूसरी पारी में जूनियर स्तर की परीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें :— NIACL AO Admit Card 2021: मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ऐसे डाउनलोड करें UPTET Admit Card 2021 :—
— सबसे पहले UPECB की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
— होम पेज के मेन्यू में ‘U.P. Teacher Eligibility Test (UPTET)’ लिंक पर क्लिक करें।
— लॉग-इन पेज खुलने पर अपना एप्लीकेशन नंबर, यूजर नेम, पासवर्ड आदि दर्ज करें।
— अब यूपीटीईटी एडमिट कार्ड 2021 स्क्रीन पर खुल जाएगा।
— इसका एक प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए अपने पास रख सकते है।
यह भी पढ़ें :— UP Board Improvement Result 2021: 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
13 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया आवेदन
UPTET 2021 परीक्षा 28 नवंबर को राज्य भर के कई परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित होने जा रही है। इस वर्ष UPTET में शामिल होने के लिए 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट हैं, इसके बगैर कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर में जाने की अनुमति नहीं होगी। एडमिट कार्ड के साथ, उम्मीदवारों को एग्जाम के समय अपने पास एक ओरिजल फोटो आईडी भी जरूर लेकर उपस्थित होना होगा।
यह भी पढ़ें :— NIACL AO Admit Card 2021: मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3CqKN1h
0 comments:
Post a Comment